Site icon NewSuperBharat

लोक अदालतों में निपटाए 5886 मामले

मंडी / 13 मई / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला के सभी न्यायालयों में आज नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें जिला मंडी के उपमंडल सरकाघाट, सुंदरनगर, जोगिन्द्रनगर, गोहर, करसोग, थुनाग और नवनिर्मित कोर्ट पधर तथा मंडी मुख्यालय में 17 लोक अदालत बैंचों का गठन किया गया था। इनमें 5886 मामलों का निपटारा विभिन्न पक्षों की आपसी सहमति से किया गया। यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मण्डी अंशु चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 9808 मामलों को सुनवाई के लिए लोक अदालत की विभिन्न बैंचों के समक्ष रखा गया था।  इन मामलों में कुल समझौता राशि 10.08 करोड़ रुपये  रही।

माननीय उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला तरलोक सिंह चौहान, माननीय न्यायाधीश अजय मोहन गोयल और सत्येन वैद्य ने लोक अदालत की कार्यवाही का जिला एवं सत्र न्यायालय मंडी में आकर अवलोकन किया।
इस अवसर पर सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण शिमला प्रेम पाल रान्टा भी मौजूद रहे।
इन लोक अदालतों का आयोजन अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला की अध्यक्षता में किया गया।  

Exit mobile version