April 10, 2025

मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण अनुरूप शैली अपनाने को करें जागरूक: एडीसी

0

मंडी / 12 मई / न्यू सुपर भारत

एडीसी निवेदिता नेगी ने कहा कि मिशन लाइफ के तहत  पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा इस के लिए जिला  में विभिन्न विभागों के सहयोग से  15 मई से लेकर 5 जून  (विश्व पर्यावरण दिवस) तक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।शुक्रवार को उपायुक्त कार्यालय परिसर के एनआईसी सभागार में मिशन लाइफ की कार्य योजना तैयार करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए एडीसी निवेदिता नेगी ने कहा कि जिला की सभी ग्राम पंचायतों में  मिशन लाइफ के तहत  गतिविधियां और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

सभी विभागों को दो दिनों के भीतर कार्यक्रमों की कार्य योजना तैयार कर जिला प्रशासन को भेजनी होगी इसके साथ ही सभी विभाग मिशन लाइफ के तहत गतिविधियां आयोजित करने के लिए नोडल आफिसर भी नियुक्त करें तथा कार्यक्रमों तथा गतिविधियों की नियमित रिपोर्ट भी अपलोड करें।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक सफाई अभियान, पौधारोपण, जल स्रोतों की साफ-सफाई,, शिक्षण संस्थानों में भाषण एवं चित्रकला   प्रतियोगिताएं आयोजित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

उन्होेंने कहा कि पौधारोपण गतिविधियों के लिए वन विभाग,  उद्यान विभाग ,कृषि विभाग के अधिकारियों  को कार्य योजना तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने ग्राम पंचायत स्तर पर  कूड़े-कचरे के प्रभावी प्रबंधन पर जोर दिया।

उन्होंने  नगर परिषद क्षेत्रों में स्वैच्छिक संगठनों के  सहयोग से वार्ड स्तर पर विशेष साफ-सफाई अभियान  के साथ मिशन लाइफ से संबंधित विभिन्न गतिविधियां आयोजित करने को निर्देशित किया । उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों तथा कर्मचारियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अपने कार्यालयों में शपथ भी दिलाई जाएगी ताकि मिशन लाइफ अभियान में सभी की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। इस अवसर पर हिमाचल राज्य प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *