मंडी / 1 मई / न्यू सुपर भारत
हिमाचल प्रदेश राज्य उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ मंडी जिला इकाई के त्रैवार्षिक चुनाव उपायुक्त कार्यालय मंडी के सभागार में पीठासीन अधिकारी अधीक्षक ग्रेड-1 बालकृष्ण पराशर तथा अधीक्षक ग्रेड-2 दलीप गुलेरिया की अध्यक्षता में पूर्ण हुए। जिसमें सर्वसम्मति से विजय सिंह हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय कर्मचारी महासंघ के प्रधान निर्वाचित हुए हैं जबकि कुलभूषण शर्मा महासचिव, पृथी पाल सिंह वरिष्ठ उपप्रधान, हुक्म सिंह वरिष्ठ उपप्रधान (चतुर्थ श्रेणी) व सरोज गौतम उपप्रधान (महिला विंग) निर्वाचित हुए हैं। इसमें हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय के प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा विशेष रूप में उपस्थित रहे।
बैठक में निवर्तमान मंडी इकाई के जिलाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने पिछले 3 वर्षों में कर्मचारियों के हित में किये गये कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया तथा पिछले 3 वर्षों का लेखा जोखा प्रस्तुत करके पिछली कार्यकारिणी को भंग किया। चुनाव में मंडी जिला के समस्त इकाइयों के प्रधान/महासचिव व प्रतिनिधियों ने भाग लिया। हाउस ने अन्य पद भरने हेतु नवनियुक्त कार्यकारिणी को अधिकृत किया।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को हिमाचल प्रदेश उपायुक्त कार्यालय के प्रदेशाध्यक्ष राजेश शर्मा द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। नवनियुक्त कार्यकारिणी ने समस्त कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा विश्वास दिलाया कि पूर्व की भांति नई कार्यकारिणी भी कर्मचारियों की हितों की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहेगी।