Site icon NewSuperBharat

जिले के समस्त बैंको द्वारा तैयार वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2023-24 अनुमोदित

मंडी / 1 मई / न्यू सुपर भारत

मंडी जिले में वर्ष 2023-24 के लिए बैंको द्वारा प्रस्तावित 4350 करोड़ रूपए के ऋण वितरण लक्ष्य को अनुमोदित किया गया है। उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने जिले के समस्त बैंको द्वारा तैयार वार्षिक ऋण योजना वर्ष 2023-24 में की विधिवत घोषणा करते हुए कहा की वर्ष 2023-24 जिले में बैंको द्वारा विभिन क्षेत्रों, कृषि, उद्योग, अन्य प्राथमिकता एवं गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 4350 करोड़ रूपए का ऋण वितरित किया जाएगा।

उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने बताया की इसमें कृषि क्षेत्र में 1950 करोड़ रूपए, उद्योग क्षेत्र में 1030 करोड़ रूपए अन्य प्राथमिकता क्षेत्र में 410 करोड़ रूपए एवं गैर प्राथमिकता क्षेत्र में 960 करोड़ रूपए के ऋण वितरित किए जाएंगे ।उन्होंने उम्मीद जताई की बैंको द्वारा तैयार ऋण योजना से स्वरोजगार लगाने और अन्य कार्यो को लेकर जनता को बहुत लाभ होगा।

जिला अग्रणी प्रबंधक सुरेश कुमार बोध ने कहा की यह लक्ष्य नाबार्ड द्वारा प्रस्तावित पोटेंशियल लिक्विड प्लान को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।इस अवसर पर उप मंडल प्रमुख पंजाब नेशनल बैंक राकेश कौल, जिला अग्रणी प्रबंधक श्री सुरेश कुमार बोध, जिला प्रबंधक हिमाचल प्रदेश स्टेट कोआपरेटिव बैंक अश्वनी कुमार गठानिया, डीडीएम नाबार्ड राकेश वर्मा, बैंक ऑफ इंडिया से मुख्य प्रबंधक श्री जगमोहन सिंह नेगी मौजूद रहे।

Exit mobile version