17 व 18 मार्च को मंडी जिला में वर्षा का पूर्वानुमान
मंडी / 16 मार्च / न्यू सुपर भारत
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा 17 व 18 मार्च, 2023 को मंडी जिले के कई स्थानों पर वर्षा, तेज हवाएं, बिजली एवं बर्फवारी की चेतावनी जारी की है। इस चेतावनी के मध्यनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने 17 व 18 मार्च को उपरी/पहाड़ी भागों में जाने से परहेज करने एवं अपने घरांे में सुरक्षित स्थानों पर रहने का आग्रह किया है। उपायुक्त ने जिला के पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रैकर्स एवं नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि वे इस बारे लोगों को जानकारी प्रदान करें ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके।
उन्होंने आग्रह किया कि आपदा की स्थिति में सहायता के लिए पर्यटक व आम नागरिक जिला आपदा प्रबंधन परिचालन केंद्र के दूरभाष नम्बर 1905-226201, 202, 203, 204 अथवा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं।