November 25, 2024

नगर निगम मंडी के चुनाव को सभी तैयारियां पूरी 7 को 8 बजे शुरू होगी वोटिंग, शाम में परिणाम

0


मंडी, 6 अप्रैल / न्यू सुपर भारत-

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि नगर निगम मंडी के चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 7 अप्रैल को सुबह 8 बजे से सायं 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे। मतदान समाप्त होने के तुरंत बाद व्यास सदन भ्यूली में सभी 15 वार्ड के लिए मतों की गिनती की जाएगी।
बता दें, नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 7 अप्रैल को होने वाले चुनाव में कुल 32938 मतदाता अपने मतााधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 16745 महिला और 16193 पुरूष मतदाता हैं । नगर निगम मंडी के 15 वार्डों के लिए 75 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।


वोटिंग के लिए वोटर कार्ड के अलावा 17 दस्तावेज मान्य
उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 7 अप्रैल को मतदान के दिन नगर निगम मंडी में मतदाता अपनी पहचान हेतु मतदान केन्द्र पर वोटर कार्ड के अलावा 17 दस्तावेजों में से कोई एक प्रस्तुत कर मतदान कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि यदि किसी कारणवश वोटर कार्ड उपलब्ध न हो तो पहचान हेतु आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, इनकम टैक्स पहचान पत्र, राज्य-केन्द्र सरकार के लोक उपक्रम-पब्लिक लिमिटेड द्वारा अपने कर्मचारियों को जारी किये गए सेवा पहचान पत्र, बैंकों-डाकघरों द्वारा जारी की गई पास बुक, राशन कार्ड, प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी एससी-एसटी-ओबीसी प्रमाण पत्र, स्टूडेंट पहचान पत्र, लीज और रजिस्टर डीड जैसे प्रापर्टी पेपर, आर्म्स लाइसेंस, टांसपोर्ट अथॉरटी द्वारा जारी कंडक्टर लाइसेंस, पेंशन रिकार्ड जैसे एक्स सर्विसमैन पेंशन बुक और पेमेंट ऑर्डर, विधवा अथवा एक्स सर्विसमैन आश्रित सर्टिफिकेट, रेलवे-बस पास, अपंगता प्रमाणपत्र एवं स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र मान्य हैं।


कोरोना संक्रमित भी कर सकेंगे मतदान
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुरूप कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उनके मताधिकार के प्रयोग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। सायं 4 बजे के बाद कोरोना संक्रमित मतदाता संबंधित पोलिंग बूथ पर मतदान कर सकेंगे।
इसे लेकर एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने बताया कि अब तक नगर निगम के 15 कोरोना संक्रमित व्यक्तियों ने मतदान में भाग लेने की इच्छा जताई है। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से नगर निगम मंडी में रहने वाले सभी कोरोना संक्रमित व्यक्तियों से संपर्क किया था। अन्य कोरोना संक्रमित व्यक्ति भी सायं 4 बजे के बाद संबंधित पोलिंग बूथ पर मतदान कर सकते हैं । इसे लेकर वे नजदीकी आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर सकते हैं। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों को उनके मताधिकार के प्रयोग के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

15 वार्ड में 38 पोलिंग स्टेशन
ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी नगर निगम के 15 वार्ड में 38 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। हर वार्ड में दो ईवीएम रहंेगी, जिनमें एक मतदान के लिए उपयोग में लाई जाएगी और दूसरी बैकअप के तौर पर रखी जाएगी। इसके अलावा स्पेयर मशीन सेक्टर अधिकारियों को भी दी जाएंगी। इस तरह कुल 91 ईवीएम तैयार की गई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *