November 25, 2024

राज देवता श्री माधो राय की जलेब के साथ स्वर्णिम अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव संपन्न उपायुक्त ने की जलेब की अगवानी

0


मंडी / 18 मार्च / न्यू सुपर भारत

राज देवता श्री माधो राय की तीसरी एवं अन्तिम जलेब के साथ स्वर्णिम अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव मंडी-2021 गुरुवार को संपन्न हो गया। श्री माधो राय मंदिर से पड्डल मेला ग्राउंड तक निकाली गई पारम्परिक जलेब की अगवानी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने की।
इससे पहले, उन्होंने श्री माधो राय और बाबा भूतनाथ मंदिर में पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की।

इस बार महोत्सव में 186 पंजीकृत देवी-देवता पधारे थे। शिवरात्रि महोत्सव के समापन पर गुरुवार को चौहटा की जातर के बाद दोपहर दो बजे जलेब शुरू हुई जो चौहटा, समखेतर, बालक रूपी मंदिर व बाबा भूतनाथ मंदिर के बाद सेरी मंच से होते हुए पड्डल में संपन्न हुई।
बता दें, सांसद श्री राम स्वरूप शर्मा के निधन के कारण महोत्सव आयोजन समिति ने उनके सम्मान में समापन समारोह के आयोजन को स्थगित कर दिया था। जलेब भी सादे तरीके से निकाली गई, हालांकि इसमें देव परंपरा के अनुसार धार्मिक रीत का पूरा निर्वहन किया गया।
इसके उपरांत उपायुक्त ने पड्डल मैदान में ध्वज अवरोहण के साथ महोत्सव के समापन की विधिवत घोषणा की।
उन्होंने मेले के सफल आयोजन में सहयोग के लिए सभी मंडी वासियों और अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया।
इस दौरान सर्व देवता समिति के प्रधान शिव पाल शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा, सहायक आयुक्त संजय कुमार, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान सहित महोत्सव आयोजन समिति के अन्य सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।    

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *