Site icon NewSuperBharat

जिला मण्डी में 11 स्थानों पर होगी मतगणना

  मण्डी / 21 जनवरी / राजन चब्बा:

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि मंडी जिला में तीन चरणों में हुए पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों आज सम्पन्न हो गए । उन्होंने बताया कि जिला परिषद के 36 वार्डो तथा पंचायत समिति के 249 वार्डो के मतों की गिनती जिला के प्रत्येक विकास खंड मुख्यालयों में प्रातः 8.30 बजे आरंभ होगी, जिसके लिए सभी तैयारियों पूरी कर ली गयी है ।


उन्होंने बताया कि विकास खंड चैंतड़ी की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चैंतड़ा, दं्रग की  सामुदायिक  हाॅल  पंचायत घर डलाह, बल्ह की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंगरोटू, धर्मपुर की राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर, गोहर की  राजकीय महाविद्यालय बासा, गोपालपुर की कम्बाईन्ड आॅफिस बिल्डिंग सरकाघाट, करसोग की राजकीय महाविद्यालय, करसोग, सुन्दरनगर की राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुन्दरनगर, सदर की विपाशा सदर भ्यूली, सराज की सभा कक्ष विकास खंड सराज तथा बालीचैकी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बालीचैकी  में करवाई जायेगी ।

Exit mobile version