November 22, 2024

नगर निगम मंडी की मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध

0

????????????????????????????????????

मंडी / 19 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ : :

निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी नगर निगम मंडी एवं एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने जानकारी दी है कि हिमाचल प्रदेश नगर निगम चुनाव नियम, 2012 के तहत नगर निगम मंडी के 1 से 13 वार्ड तक की मतदाता सूचियां तैयार कर ली गई हैं और इनकी प्रति उनके कार्यालय और नगर निगम मंडी तथा तहसीलदार सदर के कार्यालय में लोगों के निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।

उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करने के लिए दावा करना चाहता है या किसी प्रविष्टि के बारे अपनी आपत्ति दर्ज करवाना चाहता है तो वह फार्म 4,5 या 6 पर 28 नवंबर 2020 तक दर्ज करवा सकता है। उन्होंने बताया कि इस तरह के दावे या आपत्ति को उक्त अवधि में तहसीलदार सदर को प्रस्तुत किया जा सकता है। कोई भी व्यक्ति स्वयं या अपने एजेंट के माध्यम से या पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना दावा-आक्षेप प्रस्तुत कर सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *