धर्मपुर (मंडी) / 05 नवम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़–
जल शक्ति, राजस्व, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र में 7 लाख रुपये से बनने वाली दरेई बस्ती- लोअर घनाला सड़क का भूमिपूजन करने के उपरांत घनाला में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सबका साथ सबका विकास के उद्देश्य से कार्य कर रही है।समाज के सभी वर्गों के लिए व्यापक योजनाएं कार्यन्वित हो रही हैं ।
उन्होंने कहाकि मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार की कार्य प्रणाली एवं जनहित में लिए गए निर्णयों को सर्वत्र सराहा जा रहा है।
उन्होंने कहाकि विकास एक सतत् प्रक्रिया है और लोगों को भी इसमें बढचढ़ कर सहयोग देना चाहिए ।उन्होंने कहा कि धर्मपुर में विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करवाया जा रहा है । ।उन्होंने कहाकि शीघ्र ही संधोल मे 100 बिस्तरों के अस्पताल का भवन निर्मित हो जाएगा तथा बताया कि धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में इसके अतिरिक्त धर्मपुर में 100 बिस्तरों तथा टिहरा में 50 बिस्तरों का नागरिक अस्पताल भवन बन रहे हैं, ग्रामीण क्षेत्र संधोल में सीवरेज का कार्य प्रगति पर है ।आईटीआई भवन , कालेज भवन तथा मिनी सचिवालय का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है ।उन्होनें कहा कि संधोल क्षेत्र में पडने वाले सभी पटवार खानों के भवन निर्माण के लिए 12 लाख रुपये प्रत्येक को स्वीकृत किए हैं ।उन्होंने कहाकि संधोल क्षेत्र में पेयजल की दिक्कत दूर की गई है तथा सिंचाई वयवस्था को पुख्ता किया जा रहा है।बाकर खडड -व्यास नदी तक तक फिर मसौत व झंगी खडडों का तटयीकरण किया जाएगा ।इसके अतिरिक्त तमाम समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है।जलशकित मंत्री ने इसके लिए संधोल क्षेत्रके लोगों की ओर से मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर का धनयवाद किया तथा कहाकि आगामी जनवरी माह में मुख्यमंत्री सवयं संधोल क्षेत्र में उदघाटन व शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने लोगों से साढ़े छः हजार करोड़ रुपये के महत्वाकांक्षी हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट के तहत फलों का उत्पादन करने के लिए कलस्टर बनाने का आग्रह किया ताकि वे आर्थिक रूप से मजबूत व स्वावलंबी बन सकें ।कहाकि लोगों से अपनी बंजर पड़े खेतों और अनावश्यक पैदा हो रहे पेड़ो की जगह बागबानी को अपनाने पर बल देने को कहा जिसमें उनकी सरकार की ओर से भरपूर मदद की जा रही है।बताया कि शिवा प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश 7 खंडों में 17 कलसटर बनाए जा रहे हैं ।
जलशकित मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा उनका मौके पर निपटारा भी किया और शेष को शीघ्र ही निपटान के लिए समबन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दिए ।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा सह मीडिया प्रभारी रजत ठाकुर, , जिला परिषद सदस्य कश्मीर सिंह ठाकुर , पंचायत प्रधान संधोल कुमकुम ,प्रधान नेरी अंजना, उपप्रधान घनाला राजेश कुमार , अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विवेक धीमान,अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति राकेश पराशर, , अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी जे पी नायक, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।