December 23, 2024

कर्णवीर सिंह सिधू की सेवानिवृत्ति पर जनसम्पर्क विभाग के स्टाफ ने दी विदाई पार्टी

0

????????????????????????????????????


मंडी, 30 अक्तूबर न्यू सुपर भारत न्यूज़   जिला सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग मंडी में स्टैनो कर्णवीर सिंह सिधू की सेवानिवृत्ति पर विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में स्टाफ सदस्यों ने कर्णवीर सिंह सिधू की कर्तव्य निष्ठा व कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए उनके सुखी जीवन व दीर्घायु की कामना की। कर्णवीर सिंह सिधू विभाग से 30 अक्तूबर को प्री-मच्योर सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने वर्ष 1995 में विभाग में अपना सफर जिला लोक सम्पर्क कार्यालय सोलन से आरम्भ किया था। इस दौरान उन्होंने शिमला, सिरमौर, ऊना और मंडी कार्यालयों में अपनी सेवाएं दीं। गौरतलब है कि कर्णवीर सिंह का परिवार न्यूजीलैंड में सैटल है और सेवानिवृत्ति के उपरान्त वे भी अपना जीवन परिवार सहित न्यूजीलैंड में व्यतीत करेंगे। विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कर्णवीर सिंह ने पूरी लगन, मेहनत, समर्पण भाव व मिलनसारिता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ व उपहार देकर सम्मानित किया ।कर्णवीर सिंह ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार जताया। इस मौके विदाई पार्टी में उप निदेशक व जिला लोक सम्पर्क कार्यालय मंडी के समस्त अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *