मंडी सदर में हर गांव-हर घर पहुंच रहा कोरोना से बचाव का संदेश
मंडी / 26 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़ :
एसडीएम सदर निवेदिता नेगी ने कहा कि मंडी सदर उपमंडल में लोगों को कोरोना से बचाव को लेकर जागरूक करने के लिए हर गांव में विशेष लघु शिविर लगाए जा रहे हैं। इनमें डॉक्टरों, आशा कार्यकर्ताओं व महिला मंडलों के सहयोग से लोगांे को कोरोना से बचाव के उपायों व सावधानियों के बारे में शिक्षित किया जा रहा है। इसके अलावा स्वयंसेवियों की मदद से घर-घर कोरोना से बचाव का संदेश पहुंचाया जा रहा है।
निवेदिता नेगी ने कहा कि पंचायतों के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से लोंगों को मास्क पहनने के सही ढंग से अवगत कराने के के साथ साथ सही तरीके से हाथ धोने के बारे में भी शिक्षित किया जा रहा है। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को लेकर भी जागरूक करने पर बल दिया गया है। दुकानदारों को मास्क-दस्ताने भी वितरित किए जा रहे हैं। स्कूली अध्यापकों की मदद से भी कोरोना से बचाव के संदेश का प्रसार किया जा रहा है।
एसडीएम ने लोगों से त्यौहारी सीजन में विशेष एहतियात बरतने और सतर्क रहते हुउ कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है।