January 11, 2025

कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने बारे न्यायिक अधिकारियों व कर्मचारियों ने ली शपथ

0

मंडी, 9 अक्तूबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़:

जिला एवं सत्र न्यायधीश आर.के.शर्मा ने आज जिला न्यायलय मंडी में कार्यरत समस्त अधिकारियों, अधिवक्ताओं व कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षा व सावधानियों की शपथ दिलाई।
उन्होंने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने सम्बन्धी सभी आवश्यक सावधानियां बरतने, सार्वजनिक स्थलों पर मॉस्क लगाने, फेस कवर करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, हाथों को नियमित रूप से अच्छी तरह साबुन से हाथ धोने बारेे शपथ दिलाई।


इस मौके पर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी रजिन्द्र कुमार, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी अमरदीप सिंह,  न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी डा. पुष्प लता, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण असलम बेग, मोबाईल ट्रैफिक मजिस्ट्रेट निरंजन सिंह सहित अधिवक्ता व कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *