नगर परिषद मंडी के साथ लगते पटवार वृतों को परिषद क्षेत्र में शामिल करना प्रस्तावित, अधिूसचना जारी
मंडी / 25 सितंबर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
नगर परिषद मंडी के साथ लगते पटवार वृतों को नगर परिषद क्षेत्र में शामिल करने के प्रस्ताव को लेकर अधिसूचना जारी की गई है। शहरी विकास विभाग द्वारा जारी इस अधिसूचना में नगर परिषद क्षेत्र में शामिल क्षेत्रों के लोगों से दो सप्ताह के भीतर सुझाव एवं आपत्तियां आमंत्रित की गई हैं। यह जानकारी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने दी।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में शामिल किए जाने को लेकर इससे प्रभावित व्यक्ति यदि अपने कोई सुझाव एवं आपत्तियां दर्ज करवाना चाहें तो वे इन्हें अगले दो सप्ताह के भीतर लिखित में उपायुक्त, मण्डी के माध्यम से सचिव, शहरी विकास, हि.प्र. के कार्यालय भिजवा सकते हैं। अधिसूचना के अंतिम प्रकाशन से पहले इस अवधि में प्राप्त सुझाव एवं आपत्तियों पर गौर किया जाएगा।
ये पटवार वृत होंगे शामिल
अधिसूचना के अनुसार मंडी नगर परिषद में पटवार वृत नेला के मोहाल नेला/342, चडयाना/343, डीपीएफ कांगणी/344, शिल्हाकीप्पड/341, भरौण/337 और दुदर/345,पटवार वृत तल्याहड़ के मोहाल तल्याहड़/360, मधवाहन/364, पंजेठी/365, पटवार वृत मनयाणा के मोहाल मनयाणा/362, सनयारड/363 और चडयारा/346, पटवार वृत छिपणू के मोहाल बिजनी/368 और छिपणू/367, पटवार वृत रेहड़धार के भ्यूली/371, अरधा/372, पटवार वृत बाड़ी गुमाणू के बाड़ी/48, बगला के ओटीए/209, गुटकर/208, चलाह/207, बगला/206, दौहंधी/217, पटवार वृत भडयाल के चंडयाल/213, भडयाल/211 और बैहना/210 को शामिल किया जाना प्रस्तावित है।