मंडी, 10 जनवरी, एन एस बी न्यूज़
बाल विकास परियोजना अधिकारी मंडी के सौजन्य से पर्यवेक्षक वृत्त गागल में पोषण अभियान के अंतर्गत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें आसपास के 5 पर्यवेक्षक वृत्तों की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं तथा आंगनवाड़ी सहायिकाओं ने भाग लिया।
बाल विकास परियोजना अधिकारी धनी राम ने बताया कि पोषण अभियान की शुरुआत माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने राजस्थान के झुनझुनवाला से की थी और यह एक जन आंदोलन के रूप में चला है इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में प्रथम महिलाओं में कुपोषण को दूर करना है।
डॉक्टर दिनेश वत्स ने बाल पोषाहार, गर्भावस्था के दौरान सावधानियां एवं उचित पोषण तथा एनीमिया बारे विस्तृत जानकारी दी। पोषण समन्वयक बाल विकास परियोजना सदर सुमित ने पोषण अभियान तथा उसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आंगनवाड़ी सहायिका एवं महिला एवं बाल विकास की भूमिका पर संक्षिप्त जानकारी दी साथ ही साथ उन्होंने आईसीडीएस कैस तथा जीएमडी मशीन के सही संचालन संबंधी भी जानकारी दी। संदीप ने महिला एवं बाल विकास विभाग की अन्य सभी स्कीमों के बारे में जानकारी दी तथा उसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अधिक से अधिक भूमिका सुनिश्चित करने के लिए बल दिया।
इस अवसर पर सांख्यिकी सहायक जिला कार्यक्रम अधिकारी संदीप, सुमित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।