मंडी / 11 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने राष्ट्रीय पोषण अभियान के माध्यम से ग्रामीण स्तर तक महिलाओं को कुपोषण बारे अधिक से अधिक जागरूक करने का बीड़ा उठाया है। इसी उद्धेश्य को लेकर बाल विकास परियोजना अधिकारी गोहर के नेतृत्व में गोहर वृत्त की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आज जागरूकता रैली के माध्यम से पोषण के महत्व बारे क्षेत्र की महिलाओं को जागरूक किया।
इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी जय गुप्ता ने सभी उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ व सहायिकाओ को राष्ट्रीय पोषण माह के दौरान सही पोषण का संदेश घर घर तक पहुचाने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होने कहा कि पूरे सितम्बर माह के दौरान महिलाओं को कुपोषण एवं उससे बचाव बारे विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
इस अवसर पर खण्ड समन्वयक आशीष कुमार सहित गोहर वृत्त की समस्त आंगनबाडी कार्यकर्ताएं व सहायिकाएं और अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।