December 27, 2024

मक्तल पर रहम कर नाटक का सफल ऑनलाईन मंचन

0

मंडी / 10 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़  

भाषा एवं संस्कृति विभाग मंडी द्वारा आज यहां नव ज्योति कला मंच की ऑन लाईन नाट्य प्रस्तुति ‘मक्तल पर रहम करञ का मंचन किया गया।

इस अवसर पर जिला भाषा अधिकारी रेवती सैनी ने बताया कि ख्याति प्राप्त नाट्य कर्मी इन्द्र राज ईन्दू की परिकल्पना, रूपांनतरण एवं निर्देशन में प्रस्तुत नाटक में रंग कर्मियों ने अपने अपने पात्रों से न्याय करते हुए अमिट छाप छोड़ी।

नाट्य निर्देशक इन्द्र राज ईन्दू ने बताया कि प्रदेश के जाने माने लेखक, कवि, साहित्यकार स्वर्गीय डॉ. प्रेम भारद्वाज की कहानी पर आधारित नाटक ‘मक्तल पर रहम करञ में युवाओं की कथा व्यथा को दर्शाया गया है जिसमें अति महत्वाकांक्षी युवा अति चाहत के चक्र में गल्त हाथों में जाकर आंतकवाद की राह पकड़ कर अपनी, परिवार, देश व समाज की बर्बादी का कारण बन जाते हैं।

नाटक में मां की भूमिका में ललिता बांगिया, बड़ा बेटा की भूमिका में पवन कुमार, प्रेमिका-नूतन, बेटी-सनेहा, जल्लाद-विशाल बडपग्गा, जेलर-तिलक, सूत्रधार-कार्तिक, बाप-जय कुमार, सखी-ऋतूराज, गुब्बारे बेचने वाला-मेघ सिंह, बच्चे की भूमिका में राजा, सभी कलाकारों ने अपने अभिनव को बखूबी निभाया।

नाटक का संगीत पक्ष विशाल और विनय कांत ने मजबूत रखा। लाईट एंड सांउड में प्रमोद व गुडडू, कलाकारों के मेकअप में अर्पूवा व प्रस्तुति एवं प्रबन्धन में पारश वैद्य ने मुख्य भूमिका निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *