December 27, 2024

चुनावों में उत्कृष्ट कार्य के लिए 6 शिक्षक सम्मानित

0

मंडी / 10 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने निर्वाचन प्रक्रिया के निष्पादन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 6 शिक्षकों को आज यहां प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके 3 पीठासीन और 3 पोलिंग अधिकारियों को बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।  
ऋग्वेद ठाकुर ने उन्हें बधाई देते हुए चुनाव प्रक्रिया के स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निष्पादन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान मिलने से अन्य कर्मियों को भी निर्वाचन प्रक्रिया में और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी।

उपायुक्त ने कहा कि भारत जैसे विशाल लोकतंत्र में चुनाव प्रक्रिया को सफल तरीके से सम्पन्न करवाने में सरकारी कर्मचारी व अधिकारी अहम भूमिका निभाते हैं। पूरा विश्व भारत की मजबूत, पारदर्शी व निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया को सराहता है। चुनाव प्रक्रिया को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष तरीके से सम्पन्न करवाने में सभी सरकारी कर्मियों का सहयोग मिलता है और पूरी कर्तव्यनिष्ठा से काम करते हुए वे इसे सफल बनाते हैं।

उन्होंने कहा कि नए मतदाताओं का पंजीकरण हो, मतदाता सूचियों को दुरुस्त करने का काम हो या फिर निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े अन्य काम हों, इन सभी दायित्वों को सरकारी कर्मी पूरे समर्पण से निभाते हैं। उन्होंने आगे भी इसी प्रकार समर्पण से निर्वाचन कार्य करने का आग्रह किया।

इन्हें मिला सम्मान
   चुनाव प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी के तौर पर बेहतर सेवाएं देने के लिए उप जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र जम्वाल, प्राचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलद्वाड़ा राकेश कुमार, प्रवक्त्ता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुम्मा मिलाप सिंह को सम्मानित किया गया।  
वहीं पोलिंग अधिकारी के तौर पर उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटौण के डीपीई जीवानन्द, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियाना के टी.जी.टी. फतेह राम और राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडियार के हिन्दी टीचर रतन चन्द को सम्मानित किया गया। इस मौके निर्वाचन विभाग की तहसीलदार ऊषा चौहान, नायब तहसीलदार पवन राणा और दीवान ठाकुर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *