Site icon NewSuperBharat

जल शक्ति उपमंडल मंडी व साईगलू में पैरा पम्प चालक, पैरा फिटर, मल्टी प्रपज वर्कर के पदों हेतु साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित

मंडी / 5 सितम्बर / न्यू सुपर भारत न्यूज़

जल शक्ति उपमंडल-1 मंडी के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सन्यारडी, बिजनी, तुंग, नसलोह, पंडोह, जागर, धार, दूदर भरौण, सयोगी, मझवाड़ और कैहंन्वाल में पैरा पम्प चालक, पैरा फिटर और मल्टी प्रपज वर्कर के पदों हेतु साक्षात्कार की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। यह जानकारी अधिशषी अभियन्ता विवेक हाजरी ने दी।

उन्होंने बताया कि जल शक्ति उमंडल-1 के तहत 9 सितम्बर को पैरा पम्प चालक, 10 सितम्बर को पैरा फिटर और 11 सितम्बर को मल्टी प्रपज वर्कर के साक्षात्कार प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडल-1, मंडी के कार्यालय लिए जाएंगे।

जल शक्ति उपमंडल साईगलू के तहत ग्राम पंचायत कोटली, धान्यारी, सुरारी, लाग धार, खलाणू, कोटी, भरगांव, डवाहन, निचला लोट, सेहली, साई, कसान, बागी, तुंगल, सदोह, बाड़ी गुमाणू, तरनोह, सदयाना, बीर, तल्यहार, पधीयूं, सैंण, नटनेड़, सन्यारढ़ी और कोठी गहरी के लिए 14 सितम्बर को पैरा पम्प चालक, 15 सितम्बर को पैरा फिटर और 17 सितम्बर को मल्टी प्रपज वर्कर के साक्षात्कार प्रातः 10 से सांय 5 बजे तक जल शक्ति उपमंडली साईगलू के कार्यालय में लिए जाएंगे।

विवेक हाजरी ने बताया कि इन पदों के लिए जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन किया हुआ है वे अपने समस्त मूल प्रमाण पत्रों सहित निर्धारित तिथि व समय पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।

Exit mobile version