December 25, 2024

युवा अपनी उर्जा को समाज के नव निर्माण में लगाएं: ऋग्वेद ठाकुर ***नशा मुक्त भारत अभियान की समीक्षा बैठक

0

मंडी, 31 अगस्त /  न्यू सुपर भारत न्यूज़:

जिला में चलाए जा रहे नशा मुक्त भारत अभियान के तहत किए जा रहे विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि अभियान के तहत लोगों को नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहने बारे विभिन्न स्तरों पर जानकारी दी जा रही है।


उपायुक्त ने बताया कि जिला मंडी में 15 अगस्त, 2020 से 31 मार्च, 2021 तक चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत हर स्तर पर नशीले पदार्थों के विरूद्ध जागरूकता फैलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए अभिशाप है। अभियान के तहत हर स्तर पर युवाओं को नशें की बुराईयों व इसके मानव शरीर पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों बारे जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आहवान किया कि नशीले पदार्थों के सेवन से दूर रहकर अपनी उर्जा को समाज के नव निर्माण के कार्य में लगाएं।


उपायुक्त ने कहा कि यह बेहद जरूरी है कि हम अपनी युवा पीढ़ी को नशे की गर्त में जाने से रोकने के लिए मिलकर प्रयास करें। इस अभियान के तहत मिशन मोड पर काम करते हुए जन जन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अभियान के तहत हर सप्ताह अलग-अलग थीम पर आधारित गतिविधियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि नशे की दलदल में फंसे व्यक्तियों, युवाओं को चिन्हित कर उन्हें विशेष रूप से जागरूक करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। ऐसे लोगों के उत्थान के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।


ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला मंडी में सभी सम्बन्धित विभाग अभियान की सफलता के लिए मिलकर प्रयास कर रहे हैं। जिससे इस क्षेत्र में समस्त विभाग आपसी सामंजस्य के साथ नशीले पदार्थों की बिक्री और उनके सेवेन के खिलाफ एककजुट होकर कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा कि नशा किसी भी प्रकार का हो, वह परिवार, समाज और व्यक्ति को अंदर से खोखला कर देता है। समाज को नशा मुक्त बनाने के लिए हर परिवार को अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए हर स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।
उपायुक्त ने बताया कि यह अभियान देश के 272 जिलों में चलाया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंडी, शिमला, कुल्लू व चम्बा जिला भी शामिल हैं।


जिला कल्याण अधिकारी एवं सदस्य सचिव नशा मुक्त भारत अभियान रमेश बंसल ने अभियान बारे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि 31 मार्च, 2021 तक हर माह के दौरान गांव-गांव में नशे के खिलाफ अलख जगाई जाएगी।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेन्द्र शर्मा, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी ओ.पी.भाटिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *