Site icon NewSuperBharat

नगर परिषद मंडी में वार्डों के पुनर्सीमांकन और सीटों के आरक्षण की प्रक्रिया स्थगित

गर परिषद मंडी में वार्डों के पुनर्सीमांकन और अनुसूचित जाति, जनजाति व महिला उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित करने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया

मंडी / 27 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

नगर परिषद मंडी में वार्डों के पुनर्सीमांकन और अनुसूचित जाति, जनजाति व महिला उम्मीदवारों के लिए सीटें आरक्षित करने की प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त ने इसे लेकर बाकायदा अधिसूचना जारी की है।

काबिलेगौर है कि राज्य चुनाव आयुक्त के ये निर्देश प्रदेश सरकार के नगर परिषद मंडी को नगर निगम बनाने के निर्णय के परिप्रेक्ष्य में देखे जा रहे हैं।

बता दें, नगर परिषद मंडी में सीटों का आरक्षण व रोटेशन ड्रॉ के माध्यम से किया जाना था। इसके लिए 29 अगस्त को प्रातः 11 बजे एसडीएम कार्यालय मंडी में तीन प्रमुख व्यक्तियों और तीन राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में ड्रॉ निकाला जाना था। इस प्रक्रिया को अगले आदेशों तक टाल दिया गया है।

Exit mobile version