Site icon NewSuperBharat

पर्यावरण संरक्षण के लिए आगे बढ़कर करने होंगे प्रयास : आर.के. शर्मा

मंडी / 14 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

मंडी के जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.के. शर्मा ने पर्यावरण संरक्षण अभियान को सफल बनाने के लिए सभी से आगे बढ़कर प्रयास करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय भागीदारी निभाना बहुत जरूरी है। इस मुहिम को सफल बनाने के लिए हर उम्र, वर्ग और क्षेत्र के लोगों को आगे आना होगा।
आर.के. शर्मा आज मंडी शहर के समीप वन विभाग के मांडव्य नेचर पार्क में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं वन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित पौध रोपण कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान आर.के. शर्मा ने देवदार का पौधा लगाया। इस मौके अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश अपर्णा शर्मा भी उनके साथ मौजूद रहीं। उन्होंने जामुन का पौधा लगाया। इस दौरान उपस्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव असलग बेग और सीजेएम मंडी राजेन्द्र कुमार ने दाड़ू के पौधे लगाए।

वन मण्डल अधिकारी एस.एस. कश्यप ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए र्प्यावरण संरक्षण को लेकर वन विभाग द्वारा संचालित गतिविधियों की जानकारी दी।

Exit mobile version