December 25, 2024

मंडी ने सुशासन सूचकांक में हासिल किया दूसरा स्थान

0

मंडी / 11 अगस्त / न्यू सुपर भारत न्यूज़

हिमाचल प्रदेश जिला सुशासन सूचकांक-2019 में मंडी जिला ने प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। जिला को शासन व्यवस्था को अधिक नागरिक केन्द्रित एवं परिणामोन्मुखी बनाने की दिशा में किए गए शानदार कार्यों के चलते बेहतर आंका गया है। उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर 13 अगस्त को शिमला में मुख्यमत्री श्री जय राम ठाकुर के हाथों राज्यस्तर पर यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे ।  

बता दें, हिमाचल सरकार ने सभी जिलों में गवर्नेंस की स्थिति एवं प्रदर्शन की तुलना करने के लिए जिला सुशासन सूचकांक शुरू किया है। इसके तहत 7 थीम, 18 मुख्य विषय और 45 संकेतकों के जरिए महत्वपूर्ण क्षेत्रों में जिलास्तर पर सुशासन गुणवत्ता को आंका जाता है। सुशासन सूचकांक का मकसद शासन में सुधार के लिये जिलों को सक्षम बनाकर शासन व्यवस्था को और बेहतर एवं परिणामोन्मुखी बनाना है।

सुशासन सूचकांक दरअसल सभी जिलों में सुशासन की ताजा स्थिति का आकलन करने और राज्य सरकार द्वारा उठाये गए विभिन्न अहम कदमों के प्रभावों से अवगत होने का एकसमान साधन है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *