जिला स्तरीय किसान मेला पधर में 15 से 19 अप्रैल तक: शिव मोहन सैनी
मंडी / 5 मार्च / एन एस बी न्यूज़
किसानों व बागवानों को कृषि की उन्नत तकनीकों की जानकारी मुहैया करवाने के उददेश्य से पधर में 15 से 19 अप्रैल तक जिला स्तरीय किसान मेला आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी उपमंडलाधिकारी पधर शिव मोहन सैनी ने मेले की तैयारियों के सम्बन्ध में वीरवार को आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले के सफल आयोजन के लिए आपसी सहयोग से कार्य करें। बैठक के दौरान मेले की तैयारियों को लेकर विभिन्न विभागों को सम्बन्धित कार्य भी सौंपे गए।
बैठक में तहसीलदार मनोज कुमार, खण्ड विकास अधिकारी विद्या देवी सहित समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।