Site icon NewSuperBharat

सरकार राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध : रामस्वरुप शर्मा

मंडी, 28 सितंबर,पुंछी

सांसद रामस्वरुप शर्मा ने शनिवार को राजकीय महाविद्यालय करसोग में राष्ट्रीय सेवा योजना के पांच दिवसीय राज्य स्तरीय कार्यक्रम के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सरकार राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि एनएसएस की गतिविधियोें के माध्यम से विद्यार्थियों का व्यक्तित्व बहुआयामी बने और वे समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सकें।
24 से 28 सितम्बर तक चले इस युवा कार्यक्रम में प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के करीब 250 स्वयं सेवियों ने भाग लिया ।
रामस्वरुप शर्मा ने कहा कि इस तरह के शिविरों के आयोजनों से विद्यार्थियों में पर्यावरण सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई आपातकालीन या प्राकृतिक आपदा से पीड़ित लोगों की सहायता की भावना उत्पन्न हेाती है। एन.एस.एस के माध्यम से युवाओं में सामुदायिक सेवा देने के लिए अनुभव प्रदान किया जाता है। जिससे एन.एस.एस के स्वयंसेवी हरेक तरह की आपदाओं में समाज में सहभागिता निभा सकें।
संसद ने एन.एस.एस के लिए बेहतर सेवा देने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया।
सांसद नेे कहा कि कालेज परिसर के विभिन्न निर्माण कार्यो के लिए 3 करोड़ 90 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं। महाविद्यालय के मंच के निर्माण के लिए 1 लाख रुपए और नगर पंचायत करसोग की डंपिग साईट की सड़क सुविधा के लिए 2 लाख रुपए देने की देने की घोषणा की।
इससे पहले, उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 करोड़ 85 लाख 69 हजार की लागत से लोअर करसोग से टकसेल सड़क को पक्का करने के कार्य का भूमि पूजन किया । इसके उपरान्त खडयार गली से सोमा कोठी के लिए 2.40 करोड़ तथा ठाकुर थाना से देलग रोड़ को पक्का करने के लिए 4.40 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का भी भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा कि इन सड़कों के पक्का होने से दर्जनों पंचायतों के हजारों लोगों को सुविधा प्राप्त होगी।

Exit mobile version