मंडी के जोगिंदरनगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमण के दो मामले
मंडी / 2 जून / न्यू सुपर भारत न्यूज़
मंडी जिला के जोगिंदरनगर उपमंडल में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दो पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। मरीजों की उम्र 23 और 31 साल है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. जीवानंद चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये दोनों युवक जोगिंदरनगर में अलग अलग संस्थागत क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे थे। उनमें कोरोना के कोई प्रत्यक्ष लक्षण नहीं हैं। उन्हें उपचार के लिए मंडी के ढांगसीधार में बनाए गए डेडीकेटिड कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मरीजों में से एक युवक पुणे से 17 मई को ट्रेन के जरिए चला था और 19 मई रात को जोगिंदरनगर पहुंचा था । वह वहां राजस्व प्रशिक्षण संस्थान में संस्थागत क्वारंटाइन में ठहरा था, जहां पहले भी उसका सैंपल लिया गया था जो नेगेटिव आया था। दोबारा जांच के लिए 31 मई को उसका सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
वहीं दूसरा युवक मध्यप्रदेश के इंदौर से अपने दो दोस्तों के साथ, जो संधोल क्षेत्र के हैं, टैक्सी से मंडी जिला लौटा था। वह 22 तारीख को संधोल पहुंचे और 23 को उक्त युवक जोगिंदरनगर पहुंचा था। वहां वह आयुर्वेद नर्सिंग होस्टल में संस्थागत क्वारंटाइन था।
डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि इन दो मामलों के साथ अब मंडी जिला में वर्तमान में कोरोना के 9 एक्टिव केस हो गए हैं। बीते कल लिए गए 232 सैंपल में से उक्त दो मामलों के अलावा अन्य 230 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।