मंडी जिला में शुरू हुई 18-44 आयु समूह के लिए टीकाकरण की बड़ी मुहिम
मंडी / 21 जून / न्यू सुपर भारत
मंडी जिला में 18-44 आयु समूह के लोगों के कोविड टीकाकरण के लिए एक बड़ी मुहिम शुरू की गई है। सोमवार से चलाई गई इस मुहिम के शुभारंभ अवसर पर नगर निगम मंडी की अध्यक्ष दीपाली जसवाल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, जिला चिकित्सा एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर और क्षेत्रीय अस्पताल मंडी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धर्म सिंह ठाकुर मंडी के विजय स्कूल में बनाए गए टीकाकरण केंद्र पर विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
इस मौके अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा ने कहा कि 21 से 30 जून तक की इस टीकाकरण मुहिम के तहत जिला में 18 से 44 आयु समूह में हर दिन 14 हजार 605 टीके लगाए जाएंगे। इसमें जिला की प्रत्येक पंचायत को कवर किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि इस हफ्ते पहले तीन दिन यानी सोम, मंगल व बुधवार को 18-44 आयु समूह के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसी तरह अगले हफ्ते भी पहले तीन दिन 18-44 आयु समूह के लाभार्थियों के टीकाकरण के लिए रखे गए हैं। इस अवधि में पंचायत वार टीकाकरण कर जिला की सभी 559 पंचायतें कवर की जाएंगी और हर पंचायत में कम से कम 100 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने का काम किया जाएगा।
दोनों हफ्तों के आखिरी 3-3 दिन, वीर, शुक्र और शनिवार को 45 प्लस आयु वर्ग व अन्य पात्र लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।
पंचायतों में मौके पर पंजीकरण और स्लॉट
वहीं, डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि जिला में ग्रामीण क्षेत्रों-पंचायतों के लोगों को टीकाकरण के लिए स्लॉट बुक करवाने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ऑन लाईन स्लॉट बुकिंग से छूट दी है। उनके लिए टीकाकरण साइट पर मौके पर पंजीकरण व स्लॉट बुक किया जाएगा। उन्होंने अनुरोध किया कि लोग संबंधित पंचायत के लिए निर्धारित शेड्यूल के अनुसार टीकाकरण केंद्र पर आएं।
वहीं, शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए पूर्व की तरह ही ऑन लाईन स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था जारी रहेगी। स्लॉट बुकिंग के लिए टीकाकरण सेशन साइट की जानकारी सेशन से एक दिन पूर्व साझा की जाएगी और ऑन लाईन बुकिंग के लिए स्लॉट दोपहर 12 से 1 बजे तक खुलेंगे।
उन्होंने बताया कि सोमवार को जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में 126 स्थलों पर टीकाकरण कार्य किया गया। इसके अलावा शहरी क्षेत्रों में 10 टीकाकरण स्थलों पर टीके लगाए गए।