Site icon NewSuperBharat

मंडी जिला में लगाई जा चुकी हैं कोरोना रोधी टीके की 3.88 लाख से अधिक डोज

मंडी / 16 जून / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला में कोविड रोधी टीकों की अब तक 3.88 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोविड टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत के बाद से 15 जून तक जिला में टीके की कुल 3 लाख 88 हजार 492 डोज दी गई हैं, जिसमें से 3 लाख 14 हजार 196 पहली और 74296 को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है।


19 जून को विशेष कैंप
डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने कहा कि जिला के जिन व्यक्तियों को पढ़ाई या नौकरी के लिए विदेश जाना है अथवा ओलंपिक में हिस्सा लेना है और वे वैक्सीन की पहली डोज ले चुके है, उनके लिए वैक्सीनेशन के स्पेशल सेशन का प्रावधान किया गया है। उनके लिए दूसरी डोज के अन्तराल को कम किया गया है। इन श्रेणियों के वे लाभार्थी जिन्हें पहली डोज लिए 28 दिन हो गए हैं, उन्हें दूसरी डोज देने के लिए 19 जून को जोनल अस्पातल में विशेष कैंप लगाया जाएगा।


ये दस्तावेज लाएं साथ
उन्होंने ऐसे सभी लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे जोनल अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पधार कर टीकाकरण हेतु प्रार्थना पत्र के साथ अपने दस्तावेज जमा करवाएं। अपने साथ पासपोर्ट, वीजा, विदेश में नौकरी के मामलों में रोजगार प्रमाणपत्र या ऑफर लैटर, शिक्षा के मामलों में दाखिले के दस्तावेज और पहली डोज के टीकाकरण का सर्टीफिकेट जरूर लाएं।

25 हजार 923 दे चुके कोरोना को मात
डॉ. देवेंद्र शर्मा ने जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति का जिक्र करते हुए बताया कि जिला में अब तक संक्रमण के कुल 26 हजार 723 मामले आए हैं, जिनमें से 25 हजार 923 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जिला में 421 एक्टिव मामले हैं।

सुरक्षा के आसान उपाय
उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना के पूरी तरह से समाप्त होन तक बिल्कुल लापरवाही न बरतें। सुरक्षा के आसान उपायों को लगातार अपनाकर कोरोना मुक्ति की निर्णायक जंग में सहयोगी बनें। सही तरीके से मास्क लगा कर रखें, हाथों को थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से धोते रहें या सैनेटाइजर का प्रयोग करें और दो गज की सुरक्षित दूरी के नियम का पालन करें।

Exit mobile version