November 15, 2024

मंडी जिला में कोविड टीकाकरण को नई गति

0

18-44 आयु समूह में हर दिन लगाए जाएंगे 14 हजार से ज्यादा टीके

मंडी / 19 जून / न्यू सुपर भारत

मंडी जिला में 21 जून से एक बड़ी मुहिम चलाकर कोविड टीकाकरण को नई गति दी जाएगी । इसमें 18 से 44 आयु समूह में हर दिन 14 हजार से ज्यादा टीके लगाए जाएंगे । इस मुहिम के तहत पंचायत वार टीकाकरण किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त एवं कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने यहां आयोजित टास्क फोर्स की बैठक के उपरांत दी।


ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 21 से 30 जून के मध्य दो हफ्तों में पहले 3-3 दिन यानी सोम, मंगल व बुधवार को 18-44 आयु समूह के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। दोनों हफ्तों में आखिरी 3-3 दिन, वीर, शुक्र और शनिवार को 45 प्लस आयु वर्ग व अन्य पात्र लोगों को पहली व दूसरी डोज लगाई जाएगी।

इस मुहिम की तर्ज पर जुलाई महीने के लिए के लिए भी इसी तरह से रणनीति बनाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि जिला में 18 से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों  को टीकाकरण में कवर करने के लक्ष्य के साथ काम किया जा रहा है, ताकि कोरोना से सबकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।


6 दिन में कवर होगी जिला की हर पंचायत
उपायुक्त ने कहा कि 21 से 30 जून के मध्य 6 दिन 18-44 आयु समूह के लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस अवधि में पंचायत वार टीकाकरण कर जिला की सभी 559 पंचायतें कवर की जाएंगी और हर पंचायत में कम से कम 100 लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाने का काम किया जाएगा। सभी एसडीएम को टीकाकरण को लेकर पंचायतों का शेड्यूल बनाने के निर्देश दे दिए गए हैं। वे संबंधित बीएमओ और ग्राम पंचायत प्रधानों के सहयोग से यह कार्य करेंगे।


पंचायतों में टीकाकरण के लिए नहीं करना पड़ेगा स्लॉट बुक
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में ग्रामीण क्षेत्रों-पंचायतों के लोगों को टीकाकरण के लिए अब ऑन लाईन स्टॉल बुक नहीं करना पड़ेगा। प्रदेश सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ऑन लाईन स्टॉल बुकिंग से छूट दी है। उनके लिए टीकाकरण साइट पर मौके पर पंजीकरण व स्टॉल बुक किया जाएगा।


शहरी क्षेत्रों में जारी रहेगी ऑन लाईन स्लॉट बुकिंग की व्यवस्था
उपायुक्त ने कहा कि शहरी क्षेत्रों के लोगों के लिए पूर्व की तरह ही ऑन लाईन स्टॉल बुकिंग की व्यवस्था जारी रहेगी। मंडी जिला में सभी शहरी निकायों यानी नगर निगम मंडी समेत नगर परिषदों व नगर पंचातयों में रहने वाले लोगों को कोविड टीकाकरण के लिए ऑन लाईन स्टॉल बुक करना होगा।


स्टॉल बुकिंग के लिए टीकाकरण सेशन साइट की जानकारी सेशन से एक दिन पूर्व साझा की जाएगी और ऑल लाईन बुकिंग के लिए स्लॉट दोपहर 12 से 1 बजे तक खुलेंगे।


सैंपलिंग महा अभियान के सफल आयोजन पर थपथपाई पीठ
  उपायुक्त ने जिला में 3 से 20 जून तक चलाए जा रहे सैंपलिंग महा अभियान के सफल आयोजन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों व पंचायत स्तरीय कोरोना प्रबंधन समितियों के तमाम सदस्यों के कार्य की सराहना की और अच्छे कार्य के लिए उनकी पीठ थपथपाई।


उन्होंने बताया कि सैंपलिंग महा अभियान में जिला की सभी पंचायतों को कवर किया गया है। इस दौरान करीब 65 हजार सैंपल लिए गए हैं। राहत की बात है कि जिला में पॉजिटिविटी दर गिर कर लगभग 1 फीसदी तक आ गई है।

उन्होंने कहा कि सैंपलिंग महा अभियान के शेष एक-दो दिन में सैंपलिंग के कार्य को और आगे बढ़ाया जाएगा।
कोरोना रोधी टीके की 4 लाख से अधिक खुराक
बैठक में जिला चिकित्सा एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने बताया कि जिला में कोविड रोधी टीकों की अब तक 4 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। कोविड टीकाकरण महा अभियान की शुरुआत के बाद से 18 जून तक जिला में टीके की कुल 4 लाख 7 हजार 702 डोज दी गई हैं, जिसमें से 3 लाख 32 हजार 872 पहली और 74 हजार 830 को टीके की दूसरी डोज दी जा चुकी है।


उन्होंने कहा कि जिला में कोरोना रोधी टीके की पर्याप्त उपलब्धता है। इसलिए लोगों को टीकाकरण के लिए चिंता में अनावश्यक भागदौड़ करने की जरूरत नहीं है। चरणबद्ध तरीके से शीघ्र से शीघ्र सभी लोगों को टीकाकरण में कवर किया जाएगा।


बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, डॉ. अरिंदम रॉय सहित कोविड टीकाकरण को लेकर गठित जिला टास्क फोर्स के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *