Site icon NewSuperBharat

मंत्री डा0 राजीव सहजल ने आज जिला कांगड़ा के शाहपुर की बोह घाटी में भारी बारीश के कारण हुए भू-स्खलन आदि से घायल हुए लोगों का जाना कुशलक्षेम

शिमला / 14 जुलाई / न्यू सुपर भारत

स्वास्थ्य परिवार कल्याण आयुष मंत्री डा0 राजीव सहजल ने आज जिला कांगड़ा के शाहपुर की बोह घाटी में भारी बारीश के कारण हुए भू-स्खलन आदि से घायल हुए लोगों का नागरिक अस्पताल शाहपुर जाकर कुशलक्षेम जाना। उन्होनें घायलों से बातचीत की और उन्हें स्वास्थ्य लाभ के संबंध में हर संभव सहायता उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होनें कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।


उन्होनें अस्पताल के चिकित्सकों के साथ भी गहन मंत्रणा की तथा घायलों के उपचार में सहयोग देने के निर्देश दिए। उन्होनें अस्पताल की सुविधाओं एवं व्यव्स्थाओं का भी निरिक्षण किया। अस्पताल में सामने आ रही विभिन्न कमियों के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की। उन्होनें कहा कि कमियों को दूर करने के लिए जल्द ही प्रभावी कदम उठाए जाएंगे ताकि क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।


इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कांगड़ा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष तथा भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता भी उपस्थित थे।

Exit mobile version