November 16, 2024

मंडलायुक्त ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कार्य की प्रगति का लिया जायजा

0

मंडलायुक्त ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन परियोजना के कार्य की प्रगति का लिया जायजा
—कहा..परियोजना के काम में लाएं तेजी
—सड़कों की हालत सुधारने के दिए निर्देश


मंडी /1 अक्तूबर / एनएसबी न्यूज़ :

मंडलायुक्त मंडी विकास लाबरू ने कीरतपुर-नेरचौक-मनाली फोरलेन परियोजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मंगलवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में फोरलेन के कार्य की प्रगति का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को आपसी समन्वय के साथ काम करने और परियोजना से जुड़ी अड़चनों को जल्द निपटाने को कहा।
ये रहे उपस्थित
बैठक में परियोजना को गति देने में आ रही समस्याओं व अड़चनों के निराकरण को लेकर बिंदुवार चर्चा की गई। इस दौरान उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर, उपायुक्त बिलासपुर राजेश्वर गोयल, उपायुक्त कुल्लू डॉ. रिचा वर्मा, एडीएम मंडी श्रवण मांटा, संबंधित उपमंडलों के एसडीएम, अन्य अधिकारी, राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के क्षेत्रीय अधिकारी व परियोजना निदेशक गुरसेवक सिंह सांगा और परियोजना से जुड़ी विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधि बैठक में मौजूद रहे।
एक हफ्ते में सुधरेगी नेरचौक-मंडी सड़क
मंडलायुक्त में नेरचौक से मंडी सड़क की खस्ता हालत के मुद्दे पर परियोजना निदेशक को सड़क की स्थिति सुधारने के लिए तुरंत कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क ठीक करने के साथ साथ वहां पानी निकासी की व्यवस्था पर ध्यान दें। सुंदरनगर से पंडोह तक की सड़क को सुधारने का काम करें।  उपायुक्त मंडी ने ये मामला बैठक में उठाया था।
इस पर परियोजना निदेशक ने अवगत करवाया कि उन्होंने इसे लेकर कंपनी को काम सौंप दिया और अगले एक हफ्ते के भीतर नेरचौक से मंडी सड़क को ठीक कर दिया जाएगा। इसके साथ ही मंडी-पंडोह सड़क पर भी अगले एक हफ्ते में अस्थाई पैच का काम पूरा कर लिया जाएगा। इस सड़क की मरम्मत का काम दिवाली से पहले पूरा किया जाएगा।  
लोगों के मकानों को पैदा हुए खतरे का लिया संज्ञान
मंडलायुक्त ने मंडी और कुल्लू जिले में परियोजना के काम के चलते कई जगहों पर कटिंग के कारण पहाड़ी में आई दरारों से लोगों के मकानों को पैदा हुए खतरे के मामले में परियोजना निदेशक को ऐसे परिवारों के लिए तुरंत रिहाइश की उपयुक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि खतरे को देखते हुए एनएचएआई इन परिवारों के जमीन अधिग्रहण व मुआवजे का मामला बनाए। मंडी और कुल्लू के उपायुक्तों ने ये मामला बैठक में रखा था।
भवनों को हटाने की प्रक्रिया में लाएं तेजी
उन्होंने हाथीधार से बजौरा और नेरचौक से पंडोह तक परियोजना की जद में आने वाले भवनों को हटाने की प्रक्रिया में तेजी लाने को कहा। उन्होंने परियोजना निदेशक को कहा कि जिन मामलों में मुआवजा दिया जा चुका है, उन भवनों को गिराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर अक्तूबर महीने में कार्ययोजना बना लें। उन्होंने नौलखा-डडौर में परियोजना के तीत आने वाली दुकानंे गिराने से व्यापारियों को होने वाले नुकसान की भरपाई का उपयुक्त रास्ता निकालने को कहा।
इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि कुल्लू जिले में सड़क डिजाईन व अलाइनमेंट से जुड़े मुद्दों के निपटारे के लिए कुल्लू प्रशासन, एनएचएआई और भूमि अधिग्रहण अधिकारी 4 अक्तूबर को संबंधित क्षेत्रों का संयुक्त निरीक्षण करें और मामलों को सुलझाएं।
उन्होंने कहा कि कंट्रोल विड्थ में लोगों द्वारा निर्माण कार्य करने को लेकर एनएचएआई विनिर्दिष्ट शिकायत प्रशासन को दे ताकि ऐसे मामलों में उपयुक्त कार्यवाही की जा सके।
बिलासपुर में ठेकेदार संघ की ओर से काम में अड़चन डालने के मामले में उन्होंने डीसी बिलासपुर को ठेकेदार संघ, एनएचएआई के साथ संयुक्त बैठक करने और समस्या का निपटारा करने को कहा। यह तय बनाने के निर्देश दिए कि परियोजना का काम बाधित न हो। उन्होंने परियोजना निदेशक को फोरलेन में बनाई जा रही सुरंगों की मजबूती और पानी निकासी के काम को गम्भीरता से लेने को कहा। उपायुक्त बिलासपुर ने बैठक में ये मामला उठाया था।
उन्होंने एनएचएआई को निर्माण कार्य के मलबे की डंपिंग के लिए लोक निर्माण विभाग की सम्पर्क सड़कों का प्रयोग करने के मामले में उन सभी संपर्क सड़कों की मुरम्मत तय करने को कहा।
.0.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *