November 25, 2024

सीएम ने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दौलतपुर के ग्रामीणों से की बात***जल जीवन मिशन के बारे में भी ली जानकारी

0


धर्मशाला / 22 मार्च / न्यू सुपर भारत:

‘‘विश्व जल दिवस’’ के उपलक्ष्य पर सोमवार को मंडी जिला के थुनाग उपमंडल के कुथाह से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मोबाइल के लिए वाटर बिल ऐप लांच की। इस ऐप से उपभोक्ता घर बैठे स्मार्ट मोबाइल फोन के माध्यम से पेयजल बिल की अदायगी कर सकेंगे। पानी न आने की शिकायत भी कर सकेंगे और नए कनेक्शन के आवेदन की जानकारी भी हासिल कर सकेंगे।



  इस अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के दौलतपुर पंचायत से आए जल जीवन मिशन के लाभान्वित लोगांे से विडियो कांफें्रसिंग के माध्यम से बातचीत की। दौलतपुर पंचायत के ग्रामीणों ने जल जीवन मिशन के तहत अपने क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्याें बारे मुख्यमंत्री को अवगत करवाया। उन्होंने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री का इस स्कीम के लिए धन्यावाद भी  किया।

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त राहुल कुमार, जल शक्ति विभाग के मुख्य अभियंता धर्मशाला जोन सुनील कनोतरा, अधीक्षण अभियंता सुरेश महाजन, अधिशाषी अभियंता राजीव महाजन, जिला परिषद् अध्यक्ष रमेश बराड़, भाजपा नेता वीरेन्द्र चौधरी, पूर्व विधायक सुरेन्द्र काकू, पूर्व विधायक संजय चौधरी, मंडल अध्यक्ष सतपाल सौनी, ग्राम पंचायत दौलतपुर के प्रधान दिलवर सिंह, उपप्रधान निशांत वर्मा, कनिष्ठ अभियंता बलजिन्द्र कुमार, बीडीसी उपाध्यक्ष अनीता भाटिया, वीआरसी कपिल डोगरा, सहायक अभियंता पंकज चौधरी सहित दौलतपुर पंचायत के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *