January 8, 2025

नशे के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय सहयोगी बनें युवा : ऋग्वेद ठाकुर

0

मंडी, 16 जनवरी, एन एस बी न्यूज़

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने युवाओं से नशे के खिलाफ लड़ाई को जन आंदोलन बनाने में सक्रिय सहयोगी बनने का आग्रह किया है। उपायुक्त वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला मंडी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के अवसर पर विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे नशा मुक्त समाज के निर्माण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा छेड़े गए नशा निवारण अभियान को सफल बनाने में योगदान दें।

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि विजय स्कूल के नाम से विख्यात मंडी के इस स्कूल का समृद्ध इतिहास है। राजाओं के समय से चले आ रहे इस स्कूल में पढ़े लोग अनेक बड़े बड़े औहदों पर पहुंचे हैं। उन्होंने स्कूल प्रबंधन से पुराने छात्रों को स्कूल से जोड़ने के लिए प्रयास करने को कहा, ताकि उनके अनुभवों का संस्थान के विकास में लाभ लिय जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की अखंड शिक्षा ज्योति मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के तहत पुराने छात्रों को स्कूल से जोड़ने का प्रयास करें।

उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे हर रोज कुछ न कुछ नया सीखने की ललक रखें । प्रश्न पूछने से न हिचकें और अपनी जिज्ञासाओं को गुरूजनों के सामने रखें। कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद गतिविधियों में भी समान रूप से बढ़चढ़ कर भाग लें।

इस मौके उपायुक्त ने विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभावान छात्रों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य परस राम सैणी ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी और स्कूल में चल रही विभिन्न गतिविधियों से मुख्यातिथि को रूबरू करवाया। इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुमन ठाकुर, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र भट्ट, एसएमसी प्रधान निशा देवी, भारती बैहल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *