Site icon NewSuperBharat

चार मील के पास डंगा धंसा, एकतरफा यातायात बहाल

chandigarh manali NH

मंडी / 05 जुलाई / न्यू सुपर भारत

चंडीगढ़ मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंडी और पंडोह के बीच चार मील के पास डंगा धंस गया था जो अब पूरी तरह से ढह गया है. चूँकि अब डंगा पूरी तरह ही ढह गया है तो चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे बंद होने का भी खतरा है. हालाँकि, अब यहाँ एकतरफा यातायात फिर से शुरू हो गया है। अगर हाईवे बंद होता है तो कुल्लू मनाली जाने वाले लोगों को फिर से दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पिछले साल बारिश के दौरान यहां हाईवे क्षतिग्रस्त हो गया था और इसकी मरम्मत में लाखों रुपये खर्च करके डंगा लगाया गया था। बता दें की इसका काम फोरलेन निर्माण कर रही केएमसी कंपनी ने किया था. इस साल बरसात शुरू भी नहीं हुई थी की ये डंगा धंसने लगा था. बरसात के शुरू होते ही ये ढह गया. स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाया है.

Exit mobile version