January 11, 2025

हर-पंचायत में रोपे जाएंगे करीब 200 पौधे -जतिन लाल

0

मंडी / 29 जुलाई / न्यू सुपर भारत

अतिरिक्त उपायुक्त मंडी जतिन लाल ने कहा कि मंडी जिले में 4 अगस्त को आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिला रैडक्रास सोसायटी द्वारा हरियाली उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। वह शुक्रवार को उपायुक्त मंडी कार्यालय के वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग कक्ष से वर्चुअल माध्यम से जिले के एसडीएम, बीडीओ, डीएफओ, शिक्षा सहित तमाम विभागों के अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

बता दें कि इस दिन प्रदेश के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर मंडी जिले के थुनाग में राज्य स्तरीय हरियाली उत्सव कार्यक्रम मंे बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। बैठक में जिला रैडक्राॅस सोसायटी के सचिव ओपी भाटिया ने मदवार एजैंडा प्रस्तुत किया।

 जतिन लाल ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने कार्यक्षेत्र में तमाम संबंधित विभागों के साथ हरियाली उत्सव मनाने संबंधी तैयारियां कराना सुनिश्चित बनाएं। जिले की हर पंचायत स्तर पर करीब 200 पौधे रोपित कराना तय किया जाए। वन विभाग संबंधित विभागों को नर्सरी से नए पौधे उपलब्ध कराने की व्यवस्था करेगा।

इसके अतिरिक्त जिले में आयुष विभाग के जरिए स्कूलो में भी औषधीय पौधे रोपित कराए जाएं। वन विभाग पहले ही चिन्हित स्थानों का चयन करके वहां पर गड्डों इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को कहा। जिले में जो पौधे रोपित किए जाएं उनकी सुरक्षा हेतु बांस इत्यादि बाड़ी की उपयुक्त व्यवस्था की जाए।    

एडीसी ने कहा कि जिले की सभी पंचायतों में व्यापक मुहिम छेड़कर हर गांव में हरियाली उत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए जन-जन को प्रेरित किया जाए।        

जतिन लाल ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे उपमंडल, ब्लाॅक, पंचायत, वार्डस्तर पर हरियाली उत्सव के सफल कार्यान्वयन हेतु पीआरआई, युवा मंडल, महिला मंडल, आंगनवाड़ी व आशा कार्यकर्ता, पंचायतीराज संस्था के प्रतिनिधी, एनसीसी, रैडक्राॅस सोसायटी स्वयं सेवक, स्कूली बच्चों समेत हर-नागरिक को प्रेरित करके उनकी सहभागिता सुनिश्चित बनाई जाए।
बैठक में जिला रैडक्रास सोसायटी के सचिव ओ.पी. भाटिया उपस्थित थे।

मंडी के 21 स्कूलों में बनाई जाएंगी आयुष वाटिकाएं -एडीसी : एडीसी जतिन लाल ने बताया कि मंडी जिले में आयुष व शिक्षा विभाग के जरिए 21 चिन्हित स्कूलों में 4 अगस्त को औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि सदर ब्लाॅक में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला साईगलू व कैहन्वाल, सुंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बालक) सुंदरनगर, द्रंग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुफरी, बरोट, सुधार, जोगिंदरनगर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ू, मटरू, करसोग के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी बंगलो व तत्ता पानी, धर्मपुर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भराड़ी स्थित सज्याओ पिपलू व मोरला, सराज के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग व बागा चनोगी थाच, नाचन के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोहर व हटगढ़, सरकाघाट के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सरकाघाट, भांबला, भद्रवाड़, हवाणी व रिस्सा में औषधीय पौधे लगाए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *