सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में करें अधिक से अधिक अंशदान – उपायुक्त
नाहन / 7 दिसम्बर / न्यू सुपर भारत
उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने आज सशस्त्र सेना दिवस के अवसर पर जिला वासियों को इस दिन की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें शहीदों के परिवारों, सेवानिवृत्त सैनिकों और बॉर्डर पर सेवाएं दे रहे सैनिकों के कल्याण के लिए अधिक से अधिक मदद करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्र के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले वीर जवानों व शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट करते हुए, हमें उनके और उनके परिवार के कल्याण के लिए अपना योगदान देना चाहिए।
उन्होंने सभी लोगों से सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष में अधिक से अधिक अंशदान करने की अपील की। इस अवसर पर संयोजक सैनिक कल्याण बोर्ड सिरमौर रिटायर्ड कैप्टन जीत राम शर्मा ने उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम को झण्डा व स्टीकर लगाकर बधाई दी।