Site icon NewSuperBharat

नंबरदारी पर भी भारी व्यवस्था परिवर्तन, 10 महीने से नहीं दिया वेतन : जयराम ठाकुर

शिमला / 24 जनवरी / न्यू सुपर भारत /

शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा की व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार ने नंबरदारों को भी नहीं बख्शा है। प्रदेश के नंबरदार पिछले 10 महीने से अपने मानदेय इंतजार कर रहे हैं लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है। दस महीने से बेहद कम मानदेय पाने वाले लोगों का वेतन रोकने से पहले सरकार को ऐसे लोगों के बारे में भी सोचना चाहिए। वेतन या मानदेय जो भी हो वही कर्मचारी के परिवार पालने का साधन होता है। परिवार के लिए चाहे राशन खरीदना हो या बच्चों की पढ़ाई और फीस का इंतजाम करना हो, सारा खर्च व्यक्ति अपनी कमाई से ही करता है। ऐसे में मानदेय को दस–दस महीनों तक रोक कर रखना सरकार की संवेदनहीनता है। सरकार एक बार भी ऐसे लोगों के परिवार के बारे में नहीं सोचती है। सरकार नंबरदारों का मानदेय अविलंब जारी करे। 

जयराम ठाकुर ने कहा यह स्थिति सिर्फ एक विभाग या एक क्षेत्र की नहीं है। हर जगह लोग इसी प्रकार की स्थिति का सामना कर रहे हैं। यह परिस्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है कि अपना काम करने के बाद बेहद छोटी-छोटी धनराशि पर काम करने वाले लोगों को उनका मानदेय समय से नहीं मिल रहा है। विभिन्न आउटसोर्स और अस्थाई पदों पर काम कर रहे कर्मियों की भी यही स्थिति है। 

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीते कल ही नाहन मेडिकल कॉलेज में इंटर्नशिप कर रहे एमबीबीएस के छात्रों को स्टाइपेंड न देने की खबरें भी प्रमुखता से प्रकाशित हुई थी। छात्रों को इंटर्नशिप के दौरान दिया जाने वाला स्टाइपेंड उन छात्रों के भरण पोषण के काम आता है। उन्हें परिवार पर आश्रित नहीं रहना पड़ता है लेकिन सरकार ने इंटर्नशिप कर रहे डॉक्टर्स का भी स्टाइपेंड भी नहीं दे रही है। हर मंच पर व्यवस्था परिवर्तन और स्वास्थ्य व्यवस्था को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की बातें करना और करोड़ों रुपए अपने व्यवस्था परिवर्तन की ब्रांडिंग में खर्च करना सरकार नहीं भूलती है लेकिन व्यवस्था को चलाए रखने में जो लोग अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं उन्हें प्रताड़ित करने से सरकार बाज भी नहीं आती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रदेश भर की चीजों पर नजर रखें और कहीं पर भी किसी के साथ नाइंसाफी हो रही है तो उसमें दखल दें। सिर्फ व्यवस्था परिवर्तन की रट लगाने भर से व्यवस्था नहीं बदलती है उसके लिए काम करना पड़ता है।

नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेशवासियों को दी पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने समस्त प्रदेशवासियों को हिमाचल प्रदेश के 55वें पूर्ण राज्यत्व दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा 25 जनवरी 1971 से शुरू हुआ यह सफर निरंतर आगे की तरफ बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी राज्य ने खुद को शिखर पर ले जाने के लिए पहाड़ जैसी चुनौतियों का सामना किया। हमारे संघर्ष और कठिन प्रयासों के बलबूते आज हिमाचल देश के अग्रणी राज्यों में शामिल है। आज हिमाचल प्रदेश में दुनिया की सबसे लंबी सुरंग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सहयोग से टनलों और फोर लेन की सड़कों का जाल बिछ रहा है। हिमाचल के एक कोने से दूसरे कोने के बीच की दूरियां चंद घंटों में सिमट कर रह गई हैं। हिमाचल की बिजली से पूरा उत्तर भारत रोशन हो रहा है। जो भी हमने अब तक हासिल किया है वह आसान नहीं था। हिमाचल की सभी उपलब्धियां में अपना योगदान देने वाले सभी महानुभावों को मैं नमन करते हुए उनका आभार प्रकट करता हूं। अभी हमें बहुत लंबी यात्रा करनी है जिसके लिए हर हिमाचली के सहयोग और समर्पण की आवश्यकता होगी। हिमाचल को उन्नति समृद्धि विकास के शिखर तक ले जाना हर हिमाचली का लक्ष्य है, जिसे हम हासिल करके रहेंगे। सभी प्रदेशवासियों को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं।

Exit mobile version