प्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल,मुख्य सचिव ने जारी किए आदेश…
शिमला / 28 जनवरी / न्यू सुपर भारत
राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवा यानी एचएएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए हैं। इस संबंध में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने अवकाश के बावजूद रविवार को आदेश जारी कर दिये। एचएएस के बाद अब आईएएस और आईपीएस अधिकारियों के भी ट्रांसफर आदेश जारी होंगे।
दरअसल, केंद्रीय चुनाव आयोग ने तीन साल की अवधि वाले अधिकारियों के तबादले 31 जनवरी तक पूरे करने के निर्देश जारी किए हैं. इन आदेशों के बाद एचएएस अधिकारियों में बदलाव हुआ है।
छुट्टी वाले दिन सरकार ने 42 एचएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें से 12 एसडीएम बदले गए हैं, जबकि 13 को नियुक्ति दी गई है। कुछ एडीसी और एडीएम स्तर के अधिकारी भी बदले गए हैं। राज्य सरकार ने एडीएम कांगड़ा रोहित राठौर को एडीसी व परियोजना अधिकारी डीआरडीए मंडी लगाया है। इस पद पर नियुक्त आईएएस अधिकारी निवेदिता नेगी 29 जनवरी से मातृत्व अवकाश पर जा रही हैं।
यहां देखें पूरी लिस्ट-