मजवाड़ में खुली उचित मूल्य की दुकान
मजवाड़ में खुली उचित मूल्य की दुकान
पवन चेंदेल घुमारवीं
कुहमंझवाड ग्राम पंचायत के अंतर्गत दी कुहमंझवाड सेवा सहकारी सेवा समिति मंझवाड में लोगों की उचित मूल्य की दुकान खुलवाने की काफी वर्षों से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए बुधवार को कुहमंझवाड सेवा सहकारी सेवा समिति मंझवाड के प्रधान व पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन सूरज कपिल ने शुभारंभ किया । उचित मूल्य की दुकान खोलने से सीधे तौर पर कुहघाट, लेंगडी ,डोहरा गांव के करीब 200 लोगों को फायदा पहुंचेगा।कुहमंझवाड सेवा सहकारी सेवा समिति मंझवाड के प्रधान व पंचायत समिति के वाइस चेयरमैन सूरज कपिल ने जानकारी देते हुए बताया कि कई वर्षों से लोगों की यह मांग थी कि उचित मूल्य की दुकान नजदीक में खोली जाए । क्योंकि इससे पहले गांव वासियों को 5 किलोमीटर दूर राशन लाने के लिए जाना पड़ता था ।
लोगों की इस समस्या को सर्वसम्मति से सभा में प्रस्ताव पारित करके डी एफ एस सी कार्यलय में भेजा और स्वीकृत करवाइ । उन्होंने बताया कि उचित मूल्य की दुकान के खुलने से 3 गांव के 200 लोगों को सीधे तौर पर फायदा पहुंचेगा ।
इस अवसर पर सभा के उपप्रधान सुखलाल वर्मा , कोषाध्यक्ष कुलदीप सभा सदस्य किशोरी वीर सिंह शिव राम तथा ग्राम पंचायत उपप्रधान धर्म सिंह साथ रहे. फोटो न, 1
उचित मूल्य की दुकान का शुभारंभ करते हुए सूरज कपिल ।