November 25, 2024

माहिलपुर में लगे रोजगार मेले में 630 प्रार्थियों ने हिस्सा, 302 का हुआ मौके पर चयन

0


– 15 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय मुकेरियां में लगेगा रोजगार मेला


होशियारपुर / 13 अप्रैल / न्यू सुपर भारत


डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात ने बताया कि पंजाब सरकार के घर -घर रोजगार अभियान के अंतर्गत 7वें मैगा रोजगार मेलों की कड़ी में बी.डी.पी.ओ कार्यालय माहिलपुर में रोजगार मेला सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में 630 जरुरतमंद प्रार्थियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया, जिनमें से 302 प्रार्थियों का मौके पर ही चयन हो गया।

उन्होंने बताया कि इस रोजगार मेले में कैप्टन लखवीर सिंह के नेतृत्व में जी.ओ.जीज की ओर से बेरोजगार नौजवानों को रोजगार मेले में शामिल होने के लिए प्रेरित किया गया, जिसके चलते भारी संख्या में नौजवानों ने मेले में शिरकत की।


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि रोजगार मेले में नामी कंपनियां जिनमें आई.वी.वाई अस्पताल होशियारपुर, प्रशांति फार्मूलेशन लिमिटेड, डबल बैरेल जिन्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, क्वांटम पेपर लिमिटेड, आई.सी.आई.सी.आई. फाउंडेशन, सी.एस.सी(ग्राम सुविधा केंद्र) आदि शामिल हुई। उन्होंने बताया कि अगला रोजगार मेले 15 अप्रैल को बी.डी.पी.ओ कार्यालय मुकेरियां में आयोजित किया जा रहा है।

उन्होंने इलाके के जरुरतमंद नौजवानों को रोजगार मेले में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैगा रोजगार मेलों में भाग लेने के लिए प्रार्थी श्चद्दह्म्द्मड्डद्व.ष्शद्व पर जाकर नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं व इन रोजगार मेलों की अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के फेसबुक पेज डीबीईई होशियारपुर या कार्यालय के हैल्प लाइन नंबर 62801-97708 से भी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *