ग्राम पंचायत गाहर के देहलवीं गांव में महिला मण्डल सम्मान समारोह आयोजित
बिलासपुर / 29 मार्च / न्यू सुपर भारत
महिलाओं के शक्तिकरण एवं उत्थान के लिए प्रदेश सरकार ने कई कल्याणकारी योजनायें चलाई हैं। पूर्व में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण किया गया था जिसके फलस्वरूप नारी शक्ति आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।यह जानकारी आज खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मन्त्री राजिन्द्र गर्ग ने आज घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गाहर के गांव देहलवीं में महिला मण्डल सम्मान समारोह की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाओं ने अपनी दक्षता, सहभागिता व नेतृत्व से अपनी क्षमता को सिद्ध कर दिया है ।
उन्होंने कहा कि आज महिलाएं सामाजिक, आर्थिक, शिक्षा व खेल-कूद आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रही है। महिलाएं ही बिजनस, उद्यमी कार्यों और वेतनरहित श्रम के रूप में अर्थव्यवस्था में काफी बड़ा योगदान दे रही हैं। कॉरपोरेट्स जगत की बात करें तो आज हर बड़े पद पर महिलाओं का ही वर्चस्व है जोकि सबके लिए प्रेरणादायक है।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस विधान क्षेत्र में बड़ी मुस्तैदी के साथ विकास के लिए कार्य किये जा रहे हंै। घुमारवीं क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि हर घर में नल लगवाने का लगभग 90 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर लिया गया है तथा हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ने के प्रयास जारी हैं।
दधोल भराड़ी सड़क का निमार्ण कार्य जारी है तथा शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की लम्बी लड़ाई के बावजूद भी विकास की गतिविधियों को जारी रखा गया तथा व्यक्तिगत रूप से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयत्न किया गया।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य की दृष्टि से कम विकसित होने के बावजूद भी प्रधानमन्त्री के कुशल मार्गदर्शन से देश कुशलता के साथ कोरोना की लड़ाई लड़ी तथा लोगों की जान बचाई। उन्होंने कहा कि प्रधनामन्त्री ने वैज्ञानिकों का मनोबल बढ़ाया और सबसे पहले कोरोना वैक्सीन भारत ने तैयार की तथा सभी देशवासियों को मुफ्त वैक्सीन लगाई। उन्होंने कहा कि वैक्सीन टीकाकरण करने में प्रदेश के मुख्यमन्त्री के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश दोनांे चरणों में प्रथम रहा तथा कोरोना काल में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी भरपूर सहयोग दिया।
श्री गर्ग ने बताया कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने के लिए कृत संकल्प है। कोरोना से पहले जहां हिमाचल प्रदेश में केवल दो ही आॅक्सीजन प्लांट मौजूद थे लेकिन अब हिमाचल प्रदेश में 44 प्लांट कार्य कर रहे हैं उन्होंने ने बताया कि कोरोना से पूर्व पूरे प्रदेश में अस्पताओं में केवल बैडों की 5000 थी लेकिन अब इसकी संख्याः 14 हजार से अधिक हो गयी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमन्त्री के कुशल नेतृत्व में प्रदेश का चहूॅंमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि आईआरडीपी परिवार की बेटियों के लिए मुख्यमन्त्री शगुन योजना के अन्र्तगत 31000 रू0 प्रदान किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के गाहर, मुहाणा,पध्याण ,देहलवीं, वाह,पदोहड़ी, जरोड़ा,भटेड़,खशवीं,कोट तथा स्वारा महिला मण्डलों ने भाग लिया। इस मौके पर खाद्य मन्त्री ने भाग लेने वाले सभी महिला मण्डलों को 30-30 कुर्सियां, दरी,व चाय व चाय की बड़ी केतली प्रदान की। उन्होंने इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर दस हजार रू0 प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान आर0आर0 मैमोरियल पब्लिक स्कूल देहलवीं के प्रबन्धकों ने बताया कि बेरोजगार,विधवा,अनाथ,गरीब परिवार का व बच्चा जो पढ़ाई में अच्छा हो से टयूशन फीस न लेने का फैसला किया है तथा इस फैसले की सभी लोगों ने सराहना की तथा मऩ्त्री ने स्कूल प्रबन्धकों का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर बीडीसी अध्यक्ष घुमारवीं रमेश ठाकुर, प्रधान ग्राम पंचायत गाहर तारा चंद धीमान, उप प्रधान राम सिंह,बीडीसी सदस्यों सहित सुनिता देवी,चमन लाल, सुरेन्द्र अत्री, प्रधान ग्राम पंचायत गतवाड़ नवल किशोर, प्रधान ग्राम पंचायत पडयालग राजेश ठाकुर, मण्डल सचिव औंकार चैहान, जिला उपाध्यक्ष जोराबर सिंह पटियाल, सहकारिता संयोजक नन्द लाल, शहरी ईकाई महामंत्री संदीप शर्मा, महिला मंडल महामंत्री रीना ठाकुर, अमरनाथ, बबीता, लाला दुनीचंद,उप प्रधान ग्राम पंचायत पडयालग परमजीत ठाकुर, बूथ अध्यक्ष लेख राम, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद वर्मा प्रधान ग्राम पंचायत दाबला प्रोमिला, पूर्व प्रधान कुल्तार पटियाल सहित विभिन्न महिला मंडलों की सदस्यों सहित आर0आर0 मैमोरियल पब्लिक स्कूल देहलवीं की प्रधानाचार्य श्रीमती शर्मिला गौतम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।