टोहाना / 10 फरवरी / न्यू सुपर भारत
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के तहत ग्राम स्तर पर गांव सनियाना में खंड स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर महिला गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीडीपीओ शारदा रानी द्वारा की गई। महिला गोष्ठी में उपस्थित महिलाओं ने पोषण अभियान के तहत अपने विचार व्यक्त किए। पोषण अभियान के तहत गोष्ठी व रेस्पी प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर कम खर्च पर अधिक गुणवता वाली रेस्पी प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न पकवान बनाए गए।
सीडीपीओ शारदा रानी ने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं को अपने विचार व्यक्त करने के लिए मंच प्रदान किया है। उन्होंने सभी से अपील की कि पौष्टिक तत्वों के सेवन से विचारों के आदान प्रदान से ही नए विचार उत्पन्न होते हैं व नया सीखने को मिलता है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों का भी उल्लेख किया।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से अपील की कि वे अपने खान-पान का ध्यान अवश्य रखें। फास्ट फूड का सेवन न करें। उन्होंने सभी से अपील की कि वे अपने बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में अवश्य भेजे व स्वयं भी विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों का लाभ अवश्य लें।