Site icon NewSuperBharat

महिला एवं बाल विकास विभाग ने किया दादी-पोती सम्मान कार्यक्रम आयोजित

तहसीलदार कनब लाकड़ा ने किया दादी-पोतियों को सम्मानित

बहादुरगढ़, 12 फरवरी,न्यू सुपर भारत ,

बेटियों के प्रति बदलती सकारात्मक सोच से ही लिंगानुपात मेंं सुधार हो रहा है। समाजिक बदलाव की बदौलत ही बेटियों के जन्म पर कुंआ पूजन, बेटियों का जन्म दिन मनाना, बेटियों के नाम घर के बाहर लिखना आदि ऐसे कार्यक्रम हो रहे हैंं। तहसीलदार कनब लाकड़ा ने शुक्रवार को दादी-पोती सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ओ कार्यक्रम लिंगानुपात मेंं सुधार के लिए शुरू किया हुआ है।  समाज की उल्लेखनीय भागीदारी से यह कार्यक्रम सफल भी हुआ है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम से आमजन जागरूक हुआ है। बेटियों के लिए शुरू की सुकन्या समृद्घि खाते खुलवाए जा रहे हैं। यह अच्छी सोच है जो निश्चित रूप से बेटियों को समाज में बराबर का हल दिलवाएगी। उन्होंने कहा कि बेटी व बेटे में किसी भी स्तर पर अंतर नहींं होना चाहिए। कार्यक्रम में दादी पोती सम्मान


 कार्यक्रम के तहत दादी को चुनरी देकर सम्मानित किया गया व पोती को गर्म कम्बल दिया गया। सीडीपीओ रश्मि ने  महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम के तहत चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का आयोजन बहादुरगढ़ स्थित कार्यालय मेंं किया गया। कार्यक्रम मेंं उपस्थित सभी उपस्थित पोतियों का केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर सर्कल सुपरवाईजर बालेश, सुमित्रा देवी, मनीषा व सीमा सहित कार्यकर्ता मौजूद रही। कार्यक्रम में विभाग की ओर से उन्होंने उपस्थित महिलाओंं को बेटी बचाओंं बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी।

Exit mobile version