November 25, 2024

महिला एवं बाल विकास विभाग ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित की सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता

0

 — ब्लॉक बहादुरगढ़ ग्रामीण-1से  प्रीति ने जीता सर्वोत्तम माता का प्रथम पुरस्कार


— प्रतियोगिता में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की दी जानकारी

बहादुरगढ़ / 25फरवरी / न्यू सुपर भारत



महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता आयोजित की गई। बहादुरगढ़ ग्रामीण परियोजना ब्लॉक-एक से प्रीति पत्नी अमित निवासी कानौंदा प्रथम, रीतू पत्नी पत्नी राकेश गांव नूना माजरा दूसरे, उषा रानी पत्नी कमल गांव जैसोर खेड़ी तीसरे स्थान पर रहीं। सीडीपीओ ग्रामीण एक सरोज पूनिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेस्ट मदर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चार हजार , दूसरे स्थान के लिए तीन हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली सर्वोत्तम माता को दो हजार रूपये ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे। सर्वोत्तम माता प्रतियोगिता में लिखित परीक्षा व प्रश्नोतरी करवाई गई।  ईनामी राशि विजेताओं के खाते में भेेजी जाएगी।


  सीडीपीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में उपस्थित माताओं को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छोटे बच्चों की बेेहतर देखभाल और पोष्टिïक आहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माताओं से कहा कि छोटे बच्चों को पोष्टिïक एवं  संतुलित आहार व समय पर टीकाकरण होने से बच्चे स्वस्थ्य रहते हैं और कई बिमारियों से भी बचाव होता है। सरोज पूनिया ने बताया कि ब्लॉक स्तर से पहले सर्कल स्तर पर भी बेस्ट मदर प्रतियोगिता करवाई गई थी। विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक माता से महत्वपूर्ण जानकारी पंहुचे।
 कार्यक्रम में सुपरवाइजर राजबाला, नीलम, सुनीता, संजु, अनिता ने उपस्थित माताओंं को विभाग द्वारा चलाई जा रही सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी।  कार्डिनेटर दीपशिखा  सहित अन्य गणमान्य जन व माताएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *