Site icon NewSuperBharat

महिला एवं बाल विकास विभाग ने ब्लॉक स्तर पर आयोजित की बेस्ट मदर प्रतियोगिता

— ग्रामीण-2 से अनीता व शहरी ब्लॉक से प्रीति बनीं बेस्ट मदर

बहादुरगढ़ / 24 फरवरी / न्यू सुपर भारत



महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ब्लॉक स्तर पर बेस्ट मदर प्रतियोगिता आयोजित की गई। बहादुरगढ़ शहरी ब्लॉक से प्रीति पत्नी प्रवीण प्रथम, सरिता पत्नी विजय दूसरे तथा ज्योति पत्नी वरूण तीसरे स्थान पर रहीं। ग्रामीण ब्लॉक-2 से अनीता पत्नी कपिल देशलपुर पहले, रीना पत्नी प्रदीप दूसरे तथा सलोनी पत्नी सोमबीर बुपनिया तीसरे स्थान पर रहीं। सीडीपीओ रश्मि बाला ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बेस्ट मदर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर चार हजार , दूसरे स्थान के लिए तीन हजार तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली बेस्ट मदर को दो हजार रूपये ईनाम स्वरूप दिए जाएंगे। ईनामी राशि विजेताओं के खाते में भेेजी जाएगी।


सीडीपीओ ने बताया कि प्रतियोगिता में उपस्थित माताओं को स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर उमेश व रश्मि ने छोटे बच्चों की बेेहतर देखभाल और पोष्टिïक आहार के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बच्चों को समय पर टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने माताओं से कहा कि छोटे बच्चों को पोष्टिïक एवं संतुलित आहार व समय पर टीकाकरण होने से बच्चे स्वस्थ्य रहते हैं और कई बिमारियों से भी बचाव होता है। रश्मि बाला ने उपस्थित माताओं को बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ब्लॉक स्तर से पहले सर्कल स्तर पर भी बेस्ट मदर प्रतियोगिता करवाई गई थी। विभाग का प्रयास है कि प्रत्येक माता से महत्वपूर्ण जानकारी पंहुचे। कार्यक्रम में सुपरवाइजर सीमा, मनीषा, बालेश, सुमित्रा, सुदेश, राखी, अंजु, शकुंतला,सुनीता सहित अन्य गणमान्य जन व माताएं उपस्थित रहे

Exit mobile version