November 14, 2024

महिलाओं का सशक्तिकरण सुनिश्चित कर रही है सरकार : कमलेश कुमारी

0

हमीरपुर / 17 जुलाई / न्यू सुपर भारत

विधायक कमलेश कुमारी ने कहा है कि महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण के लिए प्रदेश और केंद्र सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई हैं। पात्र महिलाओं को इन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। शनिवार को यहां मिनी सचिवालय के हॉल में बेटी है अनमोल योजना के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आयोजित खंड स्तरीय जागरुकता शिविर की अध्यक्षता करते हुए कमलेश कुमारी ने यह अपील की।

उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों के कारण आज बेटा-बेटी में भेदभाव समाप्त हो रहा है। अब बेटी के जन्म पर भी उत्सव मनाए जा रहे हैं। विधायक ने बताया कि महिलाओं और लड़कियों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के अलावा प्रदेश सरकार ने शगुन योजना आरंभ करके गरीब परिवारों की लड़कियों को बहुत बड़ी सौगात दी है। गरीब परिवार की बेटी की शादी पर शगुन योजना के तहत 31 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है।

कमलेश कुमारी ने कहा कि आज के दौर में महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। कोरोना संकट के दौरान भी आंगनबाड़ी कर्मचारियों, आशा वर्करों और अन्य महिला अधिकारियों-कर्मचारियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।


    कार्यक्रम के दौरान विधायक ने बेटी है अनमोल योजना के तहत 41 बेटियों को 12-12 हजार रुपये की एफडी के दस्तावेज प्रदान किए। उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की 11 लाभार्थियों को 51-51 हजार रुपये तथा विधवा पुनर्विवाह योजना की लाभार्थी को 50 हजार रुपये की धनराशि वितरित की।

इससे पहले बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने विधायक, अन्य अतिथियों और सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। कोरोना संबंधी नियमों की अनुपालना के साथ आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में एसडीएम राकेश शर्मा, तहसीलदार अनिल मनकोटिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष देशराज शर्मा, अन्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य शिक्षक अमरदीप शर्मा और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *