Site icon NewSuperBharat

जेई व एसडीओ की एसोसिएशन के महेश चौधरी बने प्रधान

शिमला / 27 सितम्बर / न्यू सुपर भारत

हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत निगम लिमिटेड के जेई व एसडीओ डिप्लोमा ई. एसोसिएशन की इमरजैंसी बैठक कुमार हाउस, शिमला में ईंजिनियर महेश चौधरी अतिरिक्त महा सचिव की अध्यक्षता में बुलाई गई। इस बैठक में विभिन्न जोन से सभी अभियन्ताओं ने भाग लिया और गुगल मिटिंग के माध्यम से विडियो कॉन्फ्रेसिंग पर हिमाचल के कोने-2 से सभी कनिष्ठ अभियन्ताओं ने इस बैठक में हिस्सा लिया तथा एक स्वर में एसोसिएशन की तदर्थ वाडी बनाने का सुझाव दिया।

सदस्यों के इस आग्रह तथा मौजूदा हालात को मध्य नजर रखते हुए सर्व सम्मति से तदर्थ (एडहॉक बॉडी) बॉडी बनाने का निर्णय लिया गया। इसमें प्रधान महेश चौधरी विद्युत मण्डल पोंटा साहिब, महा सचिव ई. मुकेश राठी भावा पॉवर हाऊस डिविजन भावानगर,  वरिष्ठ उप-प्रधान ई. संजीव कौशल विद्युत मण्डल बडसर,  उप-प्रधान ई. तिलक ठाकुर लारजी पॉवर हाऊस डिविजन थलौट, अतिरिक्त महासचिव ई. पंकज विद्युत मण्डल कांगडा, वित्त सचिव ई. अजय ठाकुर इलेक्ट्रीकल सिस्टम डिविजन सोलन, मुख्य आयोजन सचिव ई. ललित कुमार विद्युत मण्डल करसोग, प्रकाशन सचिव ई. चंचल सिंह विद्युत मण्डल हमीरपुर को चुना गया। 

इस अवसर पर एसोसिएशन ने मैनेजमेंट से भी मुलाकात की और अपनी जवलंत समस्याओं से अवगत कराया तथा वन टाइम सेटलमेंट में डिग्री धारक जेई तथा प्रमोटी जेई (नॉन डिप्लोमा होल्डर) को शामिल करने पर गहरा रोष प्रकट किया और प्रबंधक वर्ग को डिप्लोमा इंजीनियर के 40 प्रतिशत पदोन्नति कोटे मे किसी प्रकार की छेड़छाड़ न करने के लिए चेताया गया तथा मैनेजमेंट से आग्रह किया गया इस एक तरफा फैसले को बिना एसोसिएशन में चर्चा किए लागू न किया जाए। एसोसिएशन ने आने वाले तीन महीनों के अन्दर स्थायी बॉडी के चुनाव का प्रस्ताव भी पारित किया।

Exit mobile version