December 23, 2024

महेन्द्र सिंह ब्लॉक समिति भूना के चेयरमैन और मोना देवी वॉयस चेयरमैन निर्वाचित

0

फतेहाबाद / 5 मार्च / न्यू सुपर भारत

खंड विकास एवं पंचायत कार्यालय भूना में जिला परिषद के सीईओ कुलभुषण बंसल की देखरेख में पंचायत समिति भूना के चेयरमेन और वाइस चेयरमेन पद के चुनाव के लिए बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेन्द्र सिंह बबली भी मौजूद रहे। ब्लॉक समिति भूना के चेयरमेन चुनाव में महेन्द्र सिंह और मोना देवी को वाइस चेयरपर्सन पद के लिए चुना गया।   प्रदेश के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली ने नव निर्वाचित चेयरमैन व वाइस चेयरपर्सन को बधाई देते हुए कहा कि सभी सदस्य आम जनता की सेवा करें तथा मिल-जुलकर अच्छा कार्य करें। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन सरकार के साझा उम्मीदवार व ब्लॉक समिति के सभी 20 सदस्यों की जीत है।

उन्होंने सभी प्रदेश देश वासियों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए। उन्होंने कहा कि नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के चुने जाने के बाद विकास कार्यों में तेजी आएगी। सभी सदस्य शुरू से ही लोगों की आकांक्षाओं को ध्यान में रखते हुए कार्य करें।

उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में लोगों की सुविधा के लिए विकास कार्य करवाये तथा लोगों की समस्याओं का समाधान करवाये। उन्होंने कहा कि सभी सदस्य अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के साथ-साथ अच्छा व पारदर्शी तरीके से कार्य करें। इस मौके पर बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, डॉ वीरेंद्र सिवाच, विनोद बबली सहित चुनाव प्रक्रिया से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *