मंडी / 27 फरवरी / न्यू सुपर भारत
जलशक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने संत रविदास जयंती पर सभी नागरिकों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि आज हमें संत रविदास जी के विचारों और उनकी शिक्षा को आत्मसात करने की जरूरत है।
वे संत रविदास जयंती पर शनिवार को नगर निगम मंडी के सुहड़ा मोहल्ला रविनगर में कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संत रविदास जी ने सामाजिक समरसता के संदेश के साथ संपूर्ण समाज को जातपात से ऊपर उठकर काम करने की शिक्षा दी । उन्होंने अपनी वाणी में सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया है। हमें संत रविदास जी के आदर्शों और विचारों के अनुरूप समाज निर्माण करने की जरूरत है।
उन्होंने स्थानीय लोगों की मांग पर सुहड़ा मोहल्ला रविनगर में नव ज्योति कला मंच के भवन निर्माण के लिए 5 लाख रुपये देने की घोषणा की।इससे पहले महेंद्र सिंह ठाकुर ने रविनगर में संत रविदास मंदिर में शीश नवाया।
इस दौरान श्री रविदास पंचायत कमेटी सुहड़ा मोहल्ला रविनगर के प्रधान इंद्र पाल, उप प्रधान सीमा, सचिव जय कुमार, जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष सुमन ठाकुर, सदर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष कपूर, पार्षद विशाल, पूर्व पार्षद नेहा, लव कुश सभा के राजेश कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।