सुमन डोगरा बिलासपुर. बिलासपुर नगर के डियारा सैक्टर में स्थित महर्षि बाल्मिकी मंदिर में रामायण के रचयिता महर्षि बाल्मिकी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि शिकरत की। अपने संबोधन में सुभाष ठाकुर ने कहा कि शिक्षित समाज ही स्वस्थ समाज की परिकल्पना कर सकता है और सभी का शिक्षित होना इसीलिए आवश्यक भी है। उन्होंने कहा कि समाज में सभी को समानता का अधिकार है लेकिन यह अधिकार तभी सार्थक होगा जब महर्षि बाल्मिकि महाराज की शिक्षाओं का अनुसरण किया जाएगा। उन्होंने कहा बाल्मिकि जयंती के अवसर पर सभी अभिभावको को यह संकल्प लेना चाहिए कि वह अपने बच्चों से परस्पर बातचीत बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जैसे ही संवादहीनता होती है कठिनाईयांबढ़ जाती हैं और इसके बाद बात रिश्तों के समाप्त होने पर आकर ठहर जातीहै। उन्होंने नशे जैसी बीमारी से बचने के लिए भी अभिभावकों को सचेत किया।उन्होने कहा कि नशे को दूर करने का प्रण लेकर ही सभी को यहां से जानाचाहिए। उन्होंने कहा कि इतिहास उठा कर देखा जाए तो लव कुश को पारंगतबाल्मीकि जी ने ही बनाया। उन्होंने कहा कि सभी की यह कोशिश होनी चाहिए कि समाज को बेहतर बनाने का प्रयास किया जाए। उन्होने यह भी कहा कि गलत करने वाले को सजा मिलनी चाहिए और सही करने वाले को इनाम और सारा कुछ बिना भेदभाव के होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि एएसपी भागमल सिंह ठाकुर ने कहा कि पुलिस हमेशा जनता की सेवा के लिए तैयार है। उन्होंने भी नशे जैसी बुराई को दूर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि नशे को रोकने के लिए पुलिस हमेशा सजग है। इस अवसर पर अधिवक्ता तुषार डोगरा ने कहा कि महर्षिबाल्मीकि ने ऐसे ग्रंथ की संरचना की है वो अद्वितीय है और इसीलिए उन्हेंआदि कवि भी कहा गया है। उन्होंने कहा कि महर्षि बाल्मिकि की शिक्षाओं कापालन करना चाहिए उन्होंने कहा कि प्रण लें कि बच्चों को हर बुराई से दूररखेंगे। बाल्मिकि सभा के प्रान्तीय सचिव अनिल किशोर ने अपनी समस्याएंमुख्यातिथि के समक्ष रखते हुए कहा कि उनके पूर्वज कई पीढिय़ों पहलेबिलासपुर में बस गए थे लेकिन आज भी प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने केलिए उनके बच्चों को प्रमाणपत्र नहीं बनाए जा रह। उन्होंने कहा किप्रमाणपत्र न होने के कारण ही सरकार की इस वर्ग के लिए चलाई गई कईयोजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इससे पहले बाल्मिकि सभा बिलासपुर केप्रधान अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि का शाल और हिमाचली टोपी पहना कर स्वागत और सम्मान भी किया। इस अवसर पर पार्षद नंद लाल राही, मनोनीत पार्षद रोहित, अर्धनारेश्वर समाज सेवा समिति की अध्यक्षा बिजली महंत, डा. नीरज वर्मा, सभा के मुख्य सलाह कार राजेंद्र किशोर, विजय कुमार कग्घा, महासचिव संजय कंडेरा, रविंद्र किशोर, विनय किशोर, कृष्ण लाल शर्मा, अजय कंडेरा, मुनीर अख्तर लाली, अन्य उपस्थित रहे।